NIFT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 5 जनवरी को होगी परीक्षा, इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म 

NIFT 2024 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंस (NTA) ने निफ्ट 2024 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.ntaonline.in से आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NIFT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

NIFT 2024 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंस (NTA) ने निफ्ट 2024 एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म निकाल दिया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.ntaonline.in से निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा फॉर्म 3 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे. हालांकि लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म 8 जनवरी 2024 तक भी भरे जाएंगे. 

CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल 

NIFT 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

निफ्ट 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरूः 5 दिसंबर 2023 से 

निफ्ट 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 3 जनवरी 2024 तक 

निफ्ट 2024 के लिए लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की लास्ट डेटः 8 जनरी 2024 

निफ्ट 2024 की परीक्षाः 5 फरवरी 2024 को 

NIFT 2024: एज लिमिट

निफ्ट 2024 के यूजी प्रोग्राम (B.Des & B.F.Tech) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 1 अगस्त को 24 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट है. निफ्ट के मास्टर प्रोग्राम (M.Des, M.F.M और M.F.Tech) और पीएचडी (Phd) में दाखिले के लिए कोआ आयु सीमा नहीं है. 

क्या CBSE बोर्ड के स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा दिसंबर में शुरू होगी, डेट सहित अन्य डिटेल यहां 

NIFT 2024: आवेदन शुल्क

ओपन-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडा कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये देना होगा. बैचलर इन डिजाइन और B.F.Tech. के लिए आवेदन करने के लिए ओपन, ओपन-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 4500 रुपये देने होंगे. जबकि B.Des. और B.F.Tech के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडा कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 2500 रुपये. 

NIFT 2024: चयन प्रक्रिया

निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा. यह परीक्षा देश के 60 शहरों में आयोजित की जाएगी. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा फॉर्म कैसे भरें | How to apply for NIFT 2024 Entrance Exam 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर निफ्ट 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

  • आवेदन पत्र जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?