NEET UG Result 2023: नीट रिजल्ट के साथ नीट कट-ऑफ पर लेटेस्ट अपडेट, जनरल को चाहिए 50 पर्सेंटाइल

NEET Result 2023: मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे चुके लाखों छात्र नीट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं. एनटीए नीट परिणाम के साथ, ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम, श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की भी घोषणा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
NEET UG Result 2023: नीट रिजल्ट के साथ नीट कट-ऑफ पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

NEET Result 2023 Latest Update: देश के 20 लाख से अधिक छात्रों को नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. ऐसे में इस बात की संभावना कई गुना बढ़ गई है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2023 नतीजों की घोषणा जल्द से जल्द करेगा. नीट रिजल्ट से पहले एजेंसी द्वारा पहले नीट परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. ऐसा भी हो सकता है नीट यूजी फाइनल आसंर-की और नीट रिजल्ट को एनटीए एक साथ जारी कर दें. ऐसे में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से नीट रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. 

NEET 2023: कब आएगा नीट का रिजल्ट, जानें नीट यूजी रिजल्ट पर यह लेटेस्ट अपडेट

जनरल के लिए चाहिए 50 पर्सेंटाइल 

नीट परिणाम के साथ, एनटीए ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम की लिस्ट और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की भी घोषणा करेगा. स्कोरकार्ड पर विषयवार अंक, ऑल इंडिया रैंक और अन्य जानकारी दी गई होंगी. जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इस शैक्षणिक वर्ष के अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए नीट यूजी में न्यूनतम 50 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा. 

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 Live: ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजों को ऐसे करें चेक 

नीट रिजल्ट कहां है उपयोगी 

नीट यूजी- 2023 के परिणाम का उपयोग केंद्र और राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड / अन्य मानदंडों / दिशानिर्देशों / नियमों के अनुसार किया जाता है. इस रिजल्ट का उपयोग बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा नीट रिजल्ट का उपयोग  मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा कॉलेजों में वीसीआई के 15% कोटा के तहत बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाता है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं में फेल छात्रों के लिए बड़ी खबर! 10वीं स्टैंडर्ड मैथ में फेल छात्र अब बेसिक मैथ के साथ दे सकेंगे कंपार्टमेंट की परीक्षा 

Advertisement

नीट रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट यूजी का रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा. हालांकि इस संबंध में ऑफिशियल कंफॉर्मेशन का स्टूटेंड को इंतजार है. बता दें नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था, जिसमें 20 लाख से अधिक स्टूडेंट ने भाग लिया था. नीट यूजी 2023 का आयोजन देश के भीतर लगभग 500 और बाहर 14 शहरों में किया गया था.

Advertisement

नीट यूजी रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक | How to check NEET Result 2023 

  • NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • अब नीट रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए नीट यूजी रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article