NEET UG Counselling 2023 Round 1 Registration: नीट परीक्षा पास कर चुके लाखों छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. लाखों बच्चे ट्विट पर नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों को जानने के लिए ट्विट कर रहे हैं, गूगल पर सर्च कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) बहुत जल्द नीट यूजी काउंसलिंग के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. ऐसे में जिन छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जुलाई की महीना शुरू है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नीट यूजी की काउंसलिंग अगले हफ्ते तक शुरू हो जाएगी. हालांकि, ऑथोरिटी द्वारा इस संबंध में किसी तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है.
एआईक्यू की 15 फीसदी और डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग
नीट यूजी काउंसलिंग की डेट आते ही एमसीसी/डीजीएचएस 15% एआईक्यू, 100% डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों (संस्थागत/डोमिसाइल कोटा सहित दिल्ली विश्वविद्यालय, एएमयू और बीएचयू), ईएसआईसी, एएफएमसी (केवल पंजीकरण भाग), आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी और एसजेएच एबीवीआईएमएस, आरएमएल, ईएसआईसी डेंटल, दिल्ली (15% एआईक्यू + 85% संस्थागत कोटा) 100% एम्स, 100% जिपमर और बीएससी नर्सिंग (केवल 08 केंद्रीय संस्थान) के लिए काउंसलिंग शुरू करेगा.
NEET UG Counselling: राउंड 1 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. एमसीसी जल्द ही राउंड रजिस्ट्रेशन की तारीखें जारी करेगी. उससे पहले बता दें कि नीट राउंड 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया कुल पांच चरणों में संपन्न होगी.
NEET UG Counselling: रजिस्ट्रेशन
इस दौरान सबसे पहले नीट क्वालीफाइ कर चुके उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से खुद को रजिस्टर करना होगा.
NEET UG Counselling: शुल्क का भुगतान
नीट यूटी काउंसलिंग आवेदन तभी पूरा माना जाएगा जब उम्मीदवार द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए शुल्क का भुगतान किया जाएगा.
NEET UG Counselling: च्वाइस लॉकिंग
इस दौरान छात्रों को अपनी च्वाइस को भरना होगा और उस कॉलेज या संस्थान की प्राथमिकता देनी होगी जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं.
CUET UG 2023: NTA ने अब सीयूईटी यूजी का रीवाइज्ड आंसर-की किया जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
NEET UG Counselling: सीट आवंटन लिस्ट
एमसीसी स्टूडेंट के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन लिस्ट जारी करेगी. इससे स्टूडेंट यह जांच सकेंगे कि उन्हें कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है. छात्रों को तय तारीखों के भीतर नीट सीट आवंटन लेटर डाउनलोड करना होगा.
NEET UG Counselling: रिपोर्ट करना
नीट यूजी काउंसलिंग के अंतिम चरण में छात्रों को आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा.