NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें प्रोसेस और फीस 

NEET UG Counseling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार, 20 जुलाई से शुरू कर रही है. काउंसलिंग 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू
नई दिल्ली:

NEET UG Counseling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार, 20 जुलाई से शुरू कर रही है. काउंसलिंग 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार काउंसलिंग सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस साल 11 लाख से अधिक छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है. ये छात्र एम्स, जेआईपीएमईआर और बीएचयू जैसे मेडिकल संस्थानों में यूजी प्रोग्रामों में रजिस्ट्रेशन के पात्र हैं.

नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल

शेड्यूल की बात करें तो नीट काउंसलिंग राउंड 1 के लिए 25 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है. वहीं च्वाइस फाइलिंग और लॉकिंग 22 जुलाई से 26 जुलाई तक किया जाएगा. सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 जुलाई से 28 जुलाई तक की जाएगी. वहीं नीट यूजी राउंड 1 के लिए सीट आवंटन के नतीजे 29 जुलाई को जारी की जाएगी. 

UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट आज होगा जारी! परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 33% अंकों की जरूरत

नीट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार एमसीसी के पोर्टल से अपने डॉक्यूमेंट्स 30 जुलाई तक अपलोड कर सकेंगे. वहीं आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त तक करनी होगी. छात्र आवंटित कॉलेज या संस्थान को 5 और 6 अगस्त को अपने डाटा को वेरीफाई करा सकेंगे. 

Punjab NEET UG counselling 2023: पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए शेड्यूल जारी, किसी मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें

रजिस्ट्रेशन फीस

छात्रों को मेडिकल/डेंटल/बी.एससी. नर्सिंग सीटों के लिए दो प्रकार के शुल्क का भुगतान करना होगा. डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए गैर-वापसी रजिस्ट्रेशन फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये है. जबकि वापसी सिक्योरिटी फीस 2,00,000 रुपये है. 

Advertisement

JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक की अगस्त के पहले हफ्ते की परीक्षा स्थगित, जानें जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड अब कब आएगा

नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register for NEET UG 2023 Counselling 

  • एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें.
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक