NEET UG काउंसलिंग 2022 के दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट आज, विकल्प ऐसे भरें 

NEET UG Counselling 2022: कैंडिडेट्स आज रात 11:55 बजे तक एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से अपनी पसंद को लॉक कर सकते हैं. दूसरे राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET UG काउंसलिंग 2022 के दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट आज
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग विंडो को आज, 8 नवंबर 2022 को बंद कर देगा. कैंडिडेट्स आज रात 11:55 बजे तक अपनी पसंद को लॉक कर सकते हैं. चॉइस को लॉक करने के लिए छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in पर जाएं. एमसीसी ने अपने नोटिस में कहा, ''चॉइस लॉकिंग के दौरान, अपने सबमिट किए गए विकल्पों का प्रिंट प्राप्त करने के लिए विकल्पों को लॉक करना आवश्यक है. यदि कोई उम्मीदवार अपने द्वारा जमा किए गए विकल्प को लॉक नहीं करता है, तो यह ऑटोमेटिकली शेड्यूल के अनुसार लॉक हो जाएगा.''

Tamil Nadu Board Exam 2023: तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू, पूरा शेड्यूल यहां देखिए

नीट यूजी दूसरे राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी. वहीं नीट यूजी 2022 सीट आंवटन रिजल्ट अगले दिन यानी 11 नवंबर 2022 को घोषित की जाएगी. 

Advertisement

नीट यूजी राउंड टू काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए छात्रों को 12 से 18 नवंबर तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड- एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

AP EAMCET 2022 काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख आज

Advertisement

NEET UG 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित एम्स, जिपमर आदि में प्रवेश मिलता है.

Advertisement

NEET UG Counselling 2022: ऐसे भरें चॉइस  

1.सबसे पहले छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' टैब पर क्लिक करें.

3.अब लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.खुलने वाली नई विंडो में, अपनी पसंद की प्राथमिकताएं भरें.

5.इसे लॉक करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें.

6.अंत में इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Chhattisgarh Board Exam 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख, डिटेल देखें 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं