NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसिल कमिटी (MCC) ने नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार मॉप-अप राउंड फाइनल रिजल्ट को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एमसीसी ने नोटिफिकेशन में कहा कि यूजी काउंसलिंग 2021 के मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग भी शुरू हो गई है.
इस बीच नीट पीजी 2021 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड फाइनल रिजल्ट भी एमसीसी की वेबसाइट https://mcc.nic.in जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें ः NEET UG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड का रिजल्ट आज होगा जारी, जानें वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने का तरीका
कैसे चेक करें नीट यूजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड रिजल्ट (How To Check NEET UG Counselling 2021Mop-Up Round Result)
1.आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर 'मॉप-अप राउंड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन करने के लिए अपना NEET UG रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.नीट-यूजी 2021 मॉप-अप राउंड का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकालें.
मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए दो के बजाए चार राउंड में काउंसलिंग का आयोजन करेगा. पहले के दो राउंड- एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी.