NEET UG 2025: इस साल से प्री-कोविड नीट परीक्षा पैटर्न लागू, 720 अंकों के लिए 180 प्रश्न करने होंगे, फिर क्या होगी मार्किंग स्कीम

NEET UG 2025: नीट परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है. पहली बार नीट परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इस साल से प्री-कोविड नीट परीक्षा पैटर्न लागू हो रहा है. इस पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए अब 180 प्रश्न हल करने अनिवार्य होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2025 मार्किंग स्कीम में नहीं होगा कोई बदलाव
नई दिल्ली:

NEET UG 2025 Exam Pattern Changed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 4 मई को नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगा. इस परीक्षा को पास करके डॉक्टर बना जा सकता है. इस परीक्षा को पास करके बीडीएस सहित मेडिकल के दूसरे प्रोग्रामों में दाखिला मिलता है. अगर आप पहली बार नीट की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो बता दें कि एनटीए इस वर्ष से प्री-कोविड नीट यूजी परीक्षा पैटर्न का फॉलो करने जा रहा है. तो आइये जानते हैं क्या है इस बार नीट यूजी परीक्षा पैटर्न के बारे में-

अब होंगे 180 अनिवार्य प्रश्न

इस साल से नीट यूजी 2025 परीक्षा में कुल 180 कंपल्सरी प्रश्न होंगे, जिसमें 45 प्रश्न फिजिक्स, 45 प्रश्न केमिस्ट्री और 90 प्रश्न बायोलॉजी से होंगे. परीक्षा सिंगल पाली में दोपहर 2 बजे शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी. नीट यूजी परीक्षा कुल 180 मिनट की होगी. 

NEET UG Admit Card 2025: नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 मई को परीक्षा, 23 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग

Advertisement

कोविड-19 के कारण मिली थी छूट

कोविड-19 महामारी के चलते एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा में छूट दी थी. कोविड काल के समय प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न थे, लेकिन उम्मीदवारों को केवल 180 अटेम्पेड करना था. प्रत्येक विषय-फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. बायोलॉजी में दो सेक्शन  विभाजित था. सेक्शन ए में 35 अनिवार्य प्रश्न थे, जबकि सेक्शन बी में 15 प्रश्न थे, जिनमें से उम्मीदवार किसी भी 10 का प्रयास कर सकते थे.

Advertisement

JEE Main Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू, 6 राउंड में होगी 

नीट मार्किंग स्कीम

एनटीए ने नीट मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया है. नीट यूजी 2025 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। NEET 2025 परीक्षा के लिए कुल अंक 720 होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे. नौ आंसर या मल्टीपल आंसर देने पर शून्य अंक यानी कोई अंक नहीं मिलेंगे.

Advertisement

UGC NET 2025 जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 तक संभावित, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cancer सबसे बड़ी महामारी! मुफ्त इलाज वाले मरीज़ों से भरे Hospitals, क्या है समाधान?
Topics mentioned in this article