NEET UG 2024 Counselling: नीट यूजी 2024 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 5 सितंबर से शुरू हो रहा है. नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के जरिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन होगा. योग्य उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है.
नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग में वे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने एमबीबीएस , बीडीएस काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए पंजीकरण किया था, लेकिन उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई, या फिर उन्होंने आवंटित सीट पर रिपोर्ट नहीं किया हो. हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी.
Teacher's Day 2024: जानिए, 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? क्या है इस बार की थीम
एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग में पहली बार भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. उसके बाद कॉलेज और पाठ्यक्रमों के विकल्प का चुनाव करना होगा. अगर दूसरे राउंड की काउंसलिंग में किसी उम्मीदवार को सीट आवंटित नहीं होती है, तो वह सीधे नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
नीट यूजी 2024 दूसरे राउंड में कौन ले सकता है भाग? (who will be eligible for NEET UG 2024 Counselling)
नीट यूजी 2024 दूसरे राउंड काउंसलिंग में वे रजिस्टर्ड उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्हें पहले राउंड की काउंसलिंग में कोई सीट नहीं मिली हो.
जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड में सीट सुरक्षित कर ली और लेकिन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान रद्द हो गई, वे भी इसमें भाग ले सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड में आवंटित संस्थान में रिपोर्ट किया है और दूसरे राउंड में सीट अपग्रेड के लिए अपनी इच्छा हां के रूप में प्रस्तुत की है.
जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट तो आवंटित हुई है, लेकिन वे एडमिशन नहीं ले पाए.
जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड में आवंटित सीट को छोड़ दिया हो, वे भी इसमें भाग ले सकते हैं..