NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 5 मई को किया था. नीट परीक्षा को हुए लगभग एक महीने होने जा रहे हैं, ऐसे में उम्मीदवार बेसब्री से आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2024 आंसर-की जारी करेगा. सूत्रों की मानें तो नीट यूजी आंसर-की 28 मई को जारी किया जाएगा और इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. उम्मीद है कि नीट परीक्षा 2024 का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा.हालांकि एनटीए ने रिजल्ट की संभावित तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. नीट यूजी आंसर-की और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से चेक किए जा सकेंगे.
पिछले साल नीट यूजी की परीक्षा 7 मई को हुई थी. आंसर-की 4 जून को और नतीजे 13 जून को जारी किए गए थे. साल 2023 में नीट परीक्षा के लिए लगभग 11,84,513 फीमेल और 9,02,936 मेल उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 11,56,618 फीमेल और 8,81,967 मेल उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,55,599 फीमेल और 4,90,374 मेल उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण रहे थे. साल 2022 में परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी, आंसर-की 31 अगस्त और रिजल्ट 7 जून को घोषित किए गए थे. वरहीं 2021 में नीट परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी. इसका आंसर-की 15 अक्तूबर और रिजल्ट 1 नवंबर 2021 को जारी किए गए थे. वहीं साल 2020 में नीट परीक्षा 13 सितंबर, आंसर-की 16 सितंबर और रिजल्ट 16 अक्तूबर 2020 को जारी कर दिए गए थे.
नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा देश के भीतर 557 शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चली थी.
नीट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Download the NEET UG 2024 Result
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर NEET UG 2024 स्कोरकार्ड विकल्प पर जाएं.
आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा.
यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
इसकी जांच करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.