NEET UG 2024 आंसर-की बहुत जल्द, नीट परीक्षा के नतीजे अगले महीने की इस तारीख तक संभव

NEET 2024 Result: एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2024 आंसर-की जारी करेगा. सूत्रों की मानें तो नीट यूजी आंसर-की 28 मई को जारी किया जाएगा और इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. उम्मीद है कि नीट परीक्षा 2024 का परिणाम..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET UG 2024 आंसर-की बहुत जल्द
नई दिल्ली:

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 5 मई को किया था. नीट परीक्षा को हुए लगभग एक महीने होने जा रहे हैं, ऐसे में उम्मीदवार बेसब्री से आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2024 आंसर-की जारी करेगा. सूत्रों की मानें तो नीट यूजी आंसर-की 28 मई को जारी किया जाएगा और इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. उम्मीद है कि नीट परीक्षा 2024 का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा.हालांकि एनटीए ने रिजल्ट की संभावित तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. नीट यूजी आंसर-की और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से चेक किए जा सकेंगे. 

UGC NET 2024: इस साल 18 जून को होने जा रही है नेट परीक्षा, जानिए क्या है इस बार का पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

पिछले साल नीट यूजी की परीक्षा 7 मई को हुई थी. आंसर-की 4 जून को और नतीजे 13 जून को जारी किए गए थे. साल 2023 में नीट परीक्षा के लिए लगभग 11,84,513 फीमेल और 9,02,936 मेल उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 11,56,618 फीमेल और 8,81,967 मेल उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,55,599 फीमेल और 4,90,374 मेल उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण रहे थे. साल 2022 में परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी, आंसर-की 31 अगस्त और रिजल्ट 7 जून को घोषित किए गए थे. वरहीं 2021 में नीट परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी. इसका आंसर-की 15 अक्तूबर और रिजल्ट 1 नवंबर 2021 को जारी किए गए थे. वहीं साल 2020 में नीट परीक्षा 13 सितंबर, आंसर-की 16 सितंबर और रिजल्ट 16 अक्तूबर 2020 को जारी कर दिए गए थे. 

Advertisement

RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 95.72 प्रतिशत पास, आधे से अधिक बच्चों को मिला 'बी' ग्रेड

Advertisement

नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा देश के भीतर 557 शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चली थी. 

Advertisement

UGC NET 2024: इस साल 18 जून को होने जा रही है नेट परीक्षा, जानिए क्या है इस बार का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

Advertisement

नीट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Download the NEET UG 2024 Result

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर NEET UG 2024 स्कोरकार्ड विकल्प पर जाएं.

  • आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा. 

  • यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • इसकी जांच करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Rescue: 7 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना के रेस्क्यू में प्रशासन नाकाम! | Rajasthan
Topics mentioned in this article