1 year ago
नई दिल्ली:

NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट की कल घोषणा कर दी है. एनटीए ने मंगलावर रात 8.30 बजे के बाद नीट रिजल्ट जारी किएं. हालांकि नीट परीक्षा का परिणाम नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रात 10 बजे के बाद एक्टिव किया गया. जिसे उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकें. इस साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा 20 लाख से अधिक बच्चों ने दी, जिसमें 11 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. बता दें कि इस साल 2023 की नीट यूजी परीक्षा के लिए 9,02,936 मेल कैंडिडेट्स, 11,84,513 फीमेल कैंडिडेस और 13 ट्रांसजेंडर छात्रों सहित 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश के भीतर 499 से ज्यादा शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. 

Link 1: NEET (UG) 2023 Score Card

Link 2: NEET (UG) 2023 Score Card

Link 3: NEET (UG) 2023 Score Card

11 लाख से अधिक छात्र पास

इस साल 20,38,596 उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 11,45,976 उम्मीदवारों ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 में क्वालिफाई घोषित किया है. आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट परीक्षा 2023 में टॉप किया है. वहीं नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 8037 दिव्यांग श्रेमी के उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 7819 परीक्षा में शामिल हुए और 3508 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की है. 

कैटेगरी वाइज कितने पास

श्रेणी के अनुसार क्वालिपायड स्टूडेंट की बात करें तो ओबीसी से 525194, एससी से 153674, एसटी से 56381, जनरल से 312405 और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 98322 स्टूडेंट पास हुए हैं.

NEET Result 2023 Direct link 

NEET 2023 Result: आज आ सकता ही नीट यूजी रिजल्ट, ऐसे करें नीट स्कोर डाउनलोड, जानिए नीट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

नीट कट-ऑफ

2023 की नीट परीक्षा में 20, 38, 596 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है, जिसमें 11, 45,976 स्टूडेंट यानी लगभग 56.21 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कट-ऑफ की बात करें तो इस साल सभी कैटेगरी के लिए नीट कट-ऑफ के अंकों में बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी कट-ऑफ 720-137 है, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए नीट 2023 कट-ऑफ 136-107 है. ओबीसी और एससी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 120-107 है, जबकि एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 120-108 है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एमबीबीएस और बीडीएस कट-ऑफ 50वां है और ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच के लिए 40वां और 45वां है.

NEET 2023 Result: नीट रिजल्ट ट्रेंड 

आज नीट यूजी रिजल्ट के जारी होने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि पिछले साल सितंबर में नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की के जारी होने के लगभग एक हफ्ते बाद एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि एनटीए नीट यूजी परीक्षा परिणाम को आज जारी कर दें. हालांकि कुछ मीडियां रिपोर्ट्स में नीट परीक्षा नतीजों के 17 मई तक जारी होने की बात भी कही जा रही है.

NEET 2023 रिजल्ट की तारीख पर छात्र कर रहे सवाल, आंसर-की से स्कोर कैलकुलेट करने का तरीका

NTA NEET Result 2023: नीट रिजल्ट कहां करें चेक  

नीट यूजी रिजल्ट को उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या एनटीए की साइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

नीट यूजी रिजल्ट 2023 को कैसे करें चेक |  How to check NEET UG Result 2023

  • सबसे पहले छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 
  • इसके बाद पब्लिक नोटिसेस के तहत NEET UG Result Link पर क्लिक करें. 
  • अब उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगइन करें. 
  • ऐसा करने पर नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
  • अब नीट रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें. 
  • उम्मीदवार आगे के लिए नीट यूजी रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

NTA इस तारीख को जारी करेगा NEET UG 2023 Result, नीट रिजल्ट पर मेजर अपडेट


 

Jun 14, 2023 17:12 (IST)
नीट की परीक्षा 2023

नीट 2023 का आयोजन 7 मई, 2023 को लगभग 21 लाख छात्रों के लिए किया गया था. मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए NEET परीक्षा 6 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. NTA द्वारा दोनों परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसपर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था.
Jun 14, 2023 16:38 (IST)
नीट यूजी परिणाम 2023

एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट नतीजे घोषित होने के कई घंटों तक काम नहीं कर रही थी. हालांकि, नीट परिणाम 2023 लिंक अब neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर सक्रिय हैं.
Jun 14, 2023 15:57 (IST)
NEET UG Result 20023: बिना एप्लीकेशन नंबर के नीट रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार डिजीलॉकर पर आवेदन संख्या के बिना नीट परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं. उन्हें एक डिजिलॉकर खाता बनाना होगा और 'browse documents' सेक्शन के माध्यम से परिणामों तक पहुंचना होगा.
Jun 14, 2023 15:19 (IST)
NEET UG : नीट यूजी एलिजिबिलिटी नियमों में संशोधन


नेशनल मेडिकल काउंसिल के संशोधित नीट पात्रता नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने एक बार फिर अगले वर्ष से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (एनईईटी यूजी 2023) में शामिल होने के लिए न्यूनतम 17 वर्ष पूर्ण होने की तिथि के रूप में 31 दिसंबर निर्धारित किया है. 
Jun 14, 2023 14:42 (IST)
नीट यूजी फाइनल आंसर- की 2023 जल्द


एनटीए ने नीट यूजी नतीजों को कल घोषित किया है. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट रिजल्ट का तीन लिंक दिया गया है, जहां से उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउलोड कर सकते हैं. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट को तो जारी कर दिया है, लेकिन अब तक फाइनल आंसर-की जारी नहीं किया है. छात्र नीट वेबसाइट से जल्द ही नीट यूजी फाइनल आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे.
Jun 14, 2023 14:09 (IST)
नीट 2023 में टॉप करने वाले वरुण ने एपी ईएएससीईटी एग्रीकल्चर स्ट्रीम में किया टॉप

नीट 2023 में प्रभंजन जे के साथ आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं वरुण आंध्र प्रदेश की EAMCET 2023 एग्रीकल्चरल स्ट्रीम में टॉप किया है. 
Advertisement
Jun 14, 2023 13:39 (IST)
नीट कट-ऑफ
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एमबीबीएस और बीडीएस कट-ऑफ 50वां है और ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच के लिए 40वां और 45वां है.
Jun 14, 2023 12:41 (IST)
नीट यूजी 2023 के कट-ऑफ

इस साल 20, 38, 596 छात्र-छात्राओं ने मेडिकल की परीक्षा दी है, जिसमें 11, 45,976 स्टूडेंट यानी लगभग 56.21 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कट-ऑफ की बात करें तो इस साल सभी कैटेगरी के लिए नीट कट-ऑफ के अंकों में बढ़ोतरी हुई है. 

जनरलः 720-137 नंबर (50th पर्सेंटाइल)

जनरल-पीएचः 136-121 नंबर (45th पर्सेंटाइल)

एससीः 136-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

एसटीः 136-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

ओबीसीः 136-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

एससी/ ओबीसी/पीएचः 120-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

एसटी-पीएचः 120-108 नंबर (40th पर्सेंटाइल)


Advertisement
Jun 14, 2023 11:38 (IST)
NEET UG 2023 रिजल्ट टॉपर्स

नीट यूजी 2023 में 50 टॉपर्स में 40 मेल कैंडिडेट्स हैं. इस साल नीट में मेल कैंडिडेट्स ने अच्छा किया है.
Jun 14, 2023 11:30 (IST)
नीट रिजल्ट का उपयोग

नीट यूजी परिणाम 2023 के आधार पर छात्रों को बीएससी नर्सिंग, बीवीएससी में प्रवेश मिलता है. नीट रिजल्ट का प्रयोग बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग पाठ्यक्रमों के अलावा, पशु चिकित्सा कॉलेजों में वीसीआई के 15% कोटा के तहत बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी नीट स्कोर पर आधारित होता है. 
Advertisement
Jun 14, 2023 10:14 (IST)
Jun 14, 2023 10:13 (IST)
NEET UG 2023 Result: स्कोरकार्ड ऐसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर नीट यूजी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी साख दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और उसका प्रिंट ले लें.
Advertisement
Jun 14, 2023 09:21 (IST)
NEET 2023 रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट की मंगलवार घोषणा कर दी. एनटीए ने रात 8.30 बजे के बाद नीट रिजल्ट 2023 जारी किएं. हालांकि रिजल्ट का लिंक रात 10 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है. इससे पहले छात्र इस वेबसाइट  
https://cnr.nic.in/resultservices से अपने रिजल्ट की जांच कर पाएं. 
Jun 13, 2023 23:39 (IST)
नीट रिजल्ट 2023 की साइट

ntaresults.ac.in
neet.nta.nic.in
Jun 13, 2023 23:22 (IST)
नीट यूजी परीक्षा के उम्मीदवार


साल 2023 की नीट यूजी परीक्षा के लिए 9,02,936 मेल कैंडिडेट्स, 11,84,513 फीमेल कैंडिडेस और 13 ट्रांसजेंडर छात्रों सहित 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 4,90,374 मेल स्टूडेंट, 6,55,599 फीमेल और 3 ट्रांसजेंडर ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. 
Jun 13, 2023 23:09 (IST)
NEET Result: कितने स्टूडेंट
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में इस साल 2087462 स्टूडेंट ने भाग लिया था. यह परीक्षा देश के 499 शहरों के 4097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं इस नीट यूजी 2023 की परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों में भी हुई थी.
Jun 13, 2023 23:07 (IST)
NTA NEET Result 2023: टॉप 50 उम्मीदवारों में 40 लड़के

नीट यूजी 2023 के टॉप 50 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 40 मेल कैंडिडेट्स और 10 फीमेल कैंडिडेट्स हैं. 
Jun 13, 2023 23:05 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: टॉप 10 फीमेल टॉपर्स

प्रांजल अग्रवाल - पंजाब

आशिका अग्रवाल - पंजाब

आर्य आर एस - केरल

मीमांशा पर्वत - दिल्ली (एनसीटी)

सुमेघा सिन्हा - राजस्थान

कानी यासाश्री - आंध्र प्रदेश

बरेरा अली - उत्तर प्रदेश

रिद्धि वजरिंगकर - महाराष्ट्र

कवलकुंतला प्रणति रेड्डी - आंध्र प्रदेश
Jun 13, 2023 23:04 (IST)
NTA NEET UG results LIVE UPDATES: योग्य उम्मीदवारों की राष्ट्रीयता वार सूची


नी यूजी परीक्षा का आयोजन देश के बाहर भी किया जाता है. इस साल देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 1144399 भारतीय, 521 विदेशी, 533 एनआरआई और 523  ओसीआई स्टूडेंट पास हुए हैं.
Jun 13, 2023 22:52 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: कट ऑफ


अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 अंक (50वां प्रतिशतक)

ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 अंक (40वां पर्सेंटाइल)

यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच: 136-121 (45वां पर्सेंटाइल)

ओबीई/एससी+पीएच: 120-107 (40वां पर्सेंटाइल)

एसटी+PH: 120-108 (40वां पर्सेंटाइल)
Jun 13, 2023 22:50 (IST)
NEET UG Result 2023 Declared Live: टॉपर्स चेक करें

इस साल 20,38,596 उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 11,45,976 उम्मीदवारों ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 में क्वालिफाई घोषित किया है. आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट परीक्षा 2023 में टॉप किया है.
Jun 13, 2023 22:48 (IST)
NEET UG result 2023 Live Updates: श्रेणी के अनुसार क्वालिपायड स्टूडेंट


ओबीसी: 525194

एससी: 153674

एसटी: 56381

जनरल: 312405

ईडब्ल्यूएस: 98322
Jun 13, 2023 22:42 (IST)
NEET Result 2023: दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार

इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 8037 दिव्यांग श्रेमी के उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 7819 परीक्षा में शामिल हुए और 3508 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की है. 
Jun 13, 2023 22:38 (IST)
NTA NEET Result 2023: नीट यूजी की काउंसलिंग डेट


एनटीए ने अभी-अभी नीट रिजल्ट की घोषणा की है. जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग का विवरण और शेड्यूल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट, प्रत्येक राज्य के संबंधित चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों की वेबसाइटों सहित विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा. स्टूडेंट को इन वेबसाइटों से नीट काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया, जैसे पंजीकरण प्रक्रिया, दस्तावेज़ सत्यापन, सीट आवंटन और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
Jun 13, 2023 22:33 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: अनुसूचित जाति वर्ग के टॉपर्स


  • नीट यूजी परीक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के ये हैं टॉपर्स-
  • कौस्तव बाउरी
  • कनि यसास्री
  • आयुष राजकुमार रामटेके
  • संजय प्रकाश एस
  • मोहित दहिया
  • थिरुपुगाज़ एस
  • कोल्लबथुला प्रथमम सिद्धार्थ
  • अंकिता मंडल
  • सुकन्या सरकार
  • मोहनीश मोरया
Jun 13, 2023 22:31 (IST)
NEET 2023 Result: इन राज्यों के स्टूडेंट पास


नीट परीक्षा ऑल इंडिया रैंक की मेडिकल परीक्षा है. इस परीक्षा में जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. नीट यूजी 2023 परीक्षा में इन राज्यों के उम्मीदवार पास. लिस्ट देखें-

उत्तर प्रदेश: 1,39,961 
महाराष्ट्र: 1,31,008 
राजस्थान: 1,00,316 
तमिलनाडु: 78,693 
केरल: 75,362 
कर्नाटक: 75,248
Jun 13, 2023 22:28 (IST)
NEET Result: एनटीए ने 7 कैंडिडेट्स के नतीजे रोके


जहां इस साल कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 क्वालीफाई किया है, वहीं पिछले साल के 56.27% की तुलना में पास प्रतिशत कम हो गया है. वहीं एनटीए ने अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए सात उम्मीदवारों के नीट यूजी 2023 के परिणाम को रोक दिया है.
Jun 13, 2023 22:20 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: राज्यों के टॉपर्स

नीट यूजी परीक्षा में अगर राज्यों के टॉपर की बात करें तो तमिलनाडु से प्रबंजन, आंध्र प्रदेश से बोरा वरुण चक्रवर्ती, पंजाब से प्रांजल अग्रवाल, कर्नाटक से ध्रुव आडवाणी, महाराष्ट्र से श्रीनिकेत रवि, ओडिशा से स्वयं शक्ति त्रिपाठी, राजस्थान से पार्थ खंडेलवाल, पश्चिम बंगाल से सायन प्रधान, दिल्ली (एनसीटी) से हर्षित बंसल, बिहार से शशांक कुमार, तेलंगाना से कंचनी गेयंत रघु राम रेड्डी, उत्तर प्रदेश से शुभम बंसल, गुजरात से देव भाटिया और केरल से आर्य आर.एस नाम के स्टूडेटं ने टॉप किया है. 
Jun 13, 2023 22:17 (IST)
NEET UG 2023: उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्र


नीट परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. एनटीए ने थोड़ी देर पहले ही नीट यूजी 2023 नतीजों की घोषणा की. बता दें कि इस साल नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 1,39,961 महाराष्ट्र से 1,31,008 राजस्थान से 1,00,316 तमिलनाडु से 78,693 केरल से 75,362 और कर्नाटक से 75,248 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
Jun 13, 2023 21:53 (IST)
NTA NEET-UG Results: नीट परीक्षा में महिलाओ का प्रदर्शन


7 मई को हुई नीट परीक्षा में महिलाओं का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. फीमेल टॉपर में 
प्रांजल अग्रवाल, आशिका अग्रवाल, आर्य आरएस, मीमांशा मौन, सुमेघा सिन्हा का नाम शामिल है.
Jun 13, 2023 21:45 (IST)
NTA NEET Result 2023: कट-ऑफ
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 2023 पिछले साल नीट यूजी में 715-117 से बढ़कर नीट यूजी 2023 परिणाम 2023 में 720-137 हो गया है.
Jun 13, 2023 21:38 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: चेक करने के स्टेप्स

  • NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध नीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Jun 13, 2023 21:35 (IST)
NEET Result 2023: टॉपर्स की सूची


प्रबंजन जे

बोरा वरुण चक्रवर्ती

कौस्तव बाउरी

प्रांजल अग्रवाल

ध्रुव आडवान

सूर्या सिद्धार्थ एन

श्रीनिकेत रवि

स्वयं शक्ति त्रिपाठी

वरुण एस

पार्थ खंडेलवाल
Jun 13, 2023 21:20 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: नीट के नतीजे जारी

नेशनल टेस्टंग एजेंसी ने नीट परीक्षा का परिणाम आज, 13 जून को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने नीट परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट से https://cnr.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth से नीट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 
Jun 13, 2023 17:18 (IST)
NTA NEET-UG Results: मणिपुर के छात्रों के लिए जारी किया प्रोविजन आंसर-की

एनटीए ने मणिपुर के छात्रों के लिए 6 जून को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया था. वहीं मणिपुर के छात्रों के लिए एनटीए ने नीट प्रोविजन आंसर-की 11 जून को जारी किया था, जिसपर 12 जून शाम 4 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराई जा सकती थी. अब एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. नीट रिजल्ट आज रात 10 बजे तक जारी किए जा सकते हैं. 
Jun 13, 2023 17:10 (IST)
NEET UG Result 2023 Live:आज रात में आएगा नीट रिजल्ट


नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के नतीजे आज रात घोषित किए जाएंगे. नीट परिणाम 2023 का इंतजार कर रहे 20 लाख से अधिक मेडिकल उम्मीदवार अपना नीट यूजी स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
Jun 13, 2023 16:44 (IST)
NTA NEET-UG Results: नीट शेड्यूल


साल 2023 की नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं मणिपुर में कुछ इलाकों में हिंसक घटनाओं के कारण बच्चे परीक्षा नहीं दे सके थे, जिसके बाद एनटीए ने 6 जून को परीक्षा ली थी. इसके बाद एनडीए द्वारा 4 जून तो नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-कगी जारी किया गया था. जिसपर 11 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराया जा सकता है. नीट परीक्षा के प्रोविजनल आंसर-की के बाद नीट फाइनल आंसर-की और नीट रिजल्ट की बारी है. 















Jun 13, 2023 16:12 (IST)
NEET UG 2023: इस साल दो बार हुई परीक्षा


इस साल एनटीए को दो बार नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन करना पड़ा है. एनटीए ने सबसे पहले 7 मई को नीट यूजी परीक्षा ली थी. इसके बाद एजेंसी ने मणिपुर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 6 जून को आयोजित किया था. 7 मई को अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 20,87,449 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों ने 6 जून को 11 शहरों में स्थित 34 केंद्रों से नीट यूजी 2023 परीक्षा दी.
Jun 13, 2023 16:12 (IST)
NEET UG 2023: इस साल दो बार हुई परीक्षा


इस साल एनटीए को दो बार नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन करना पड़ा है. एनटीए ने सबसे पहले 7 मई को नीट यूजी परीक्षा ली थी. इसके बाद एजेंसी ने मणिपुर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 6 जून को आयोजित किया था. 7 मई को अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 20,87,449 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों ने 6 जून को 11 शहरों में स्थित 34 केंद्रों से नीट यूजी 2023 परीक्षा दी.
Jun 13, 2023 15:33 (IST)
NEET Result: नीट फाइनल आंसर-की कब


नीट प्रोविजनल आंसर-की के बाद नीट यूजी परीक्षा का फाइनल आंसर-की और नीट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नीट रिजल्ट और नीट यूजी फाइनल आंसर-की एक साथ जारी किए जाएंगे. नीट परीक्षा के नतीजे आज, 13 जून को जारी की जाएगी.
Jun 13, 2023 14:44 (IST)
NEET 2023 Result: आज रात 10 बजे रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट यूजी का रिजल्ट आज रात 10 बजे जारी किया जाएगा. हालांकि एनटीए ने आधिकारिक तैर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. 
Jun 13, 2023 14:22 (IST)
NTA NEET Result 2023: सेक्शन बी के लिए


सेक्शन बी (MCQs) में, यदि कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है या गलत समझा जाता है, तो इसका प्रयास करने वाले उम्मीदवारों को चार अंक प्राप्त होंगे. यह नीति मानवीय या तकनीकी त्रुटियों के उदाहरणों को समायोजित करती है. 
Jun 13, 2023 14:21 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: ड्रॉप्ड क्वेश्चन के लिए पॉलिसी


सेक्शन ए (MCQs) में, यदि कोई प्रश्न छूट जाता है, गलत हो जाता है, या सही विकल्प का अभाव होता है, तो उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पूर्ण अंक प्राप्त होंगे. 
Jun 13, 2023 13:40 (IST)
NEET Result: जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल


देश के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए नीट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से नीट यूजी रिजल्ट 2023 की जांच कर सकते हैं. 
Jun 13, 2023 13:19 (IST)
NEET UG 2023: नीट रिजल्ट की वेबसाइट


neet.nta.nic.in

ntaresults.nic.in
Jun 13, 2023 12:44 (IST)
NEET UG Results 2023: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

  • NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Jun 13, 2023 12:43 (IST)
NEET UG 2023: रिजर्वड कैटेगरी के लिए रिजर्वेशन


अनुसूचित जाति (SC)- 15% ऑफ सीट्स इन एवरी कोर्स

अनुसूचित जनजाति (ST)- 7.5% ऑफ सीट्स इन एवरी कोर्स

विकलांग व्यक्ति (PwBD) - 5% इन इज ऑफ जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में 
Jun 13, 2023 12:07 (IST)
NEET UG Result 2023 Live: मणिपुर में हिंसा के कारण रद्द हुई थी परीक्षा

 
एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आजोन 7 मई 2023 को किया था. यह परीक्षा देश के 499 शहरों में हुई थी. वहीं इस परीक्षा का आयोजन देश के बाहर 14 शहरों में भी किया गया था. अगर कुल उम्मीदवारों की बात करें तो इस परीक्षा में 2087449 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. वहीं मणिपुर के कई एरिया में हिंसा की घटनाओं के कारण एनटीए ने 7 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया था. मणिपुर के आट हजार से अधिक छात्रों के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 6 जून को किया गया था. 
Jun 13, 2023 11:30 (IST)
NEET UG 2023: क्या है नीट?


नीट यूजी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा है, जिसे 2019 से एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और शिक्षा मंत्रालय द्वारा अप्रूवड है. 
Jun 13, 2023 11:22 (IST)
NEET UG Result LIVE: नीट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट


नीट प्रोविजन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की तारीख बीच तुकी है, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि नीट यूजी का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाए. नीट परीक्षा परिणाम की जांच के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. जहां उन्हें एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article