NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट की कल घोषणा कर दी है. एनटीए ने मंगलावर रात 8.30 बजे के बाद नीट रिजल्ट जारी किएं. हालांकि नीट परीक्षा का परिणाम नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रात 10 बजे के बाद एक्टिव किया गया. जिसे उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकें. इस साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा 20 लाख से अधिक बच्चों ने दी, जिसमें 11 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. बता दें कि इस साल 2023 की नीट यूजी परीक्षा के लिए 9,02,936 मेल कैंडिडेट्स, 11,84,513 फीमेल कैंडिडेस और 13 ट्रांसजेंडर छात्रों सहित 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश के भीतर 499 से ज्यादा शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी.
Link 1: NEET (UG) 2023 Score Card
Link 2: NEET (UG) 2023 Score Card
Link 3: NEET (UG) 2023 Score Card
11 लाख से अधिक छात्र पास
इस साल 20,38,596 उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 11,45,976 उम्मीदवारों ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 में क्वालिफाई घोषित किया है. आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट परीक्षा 2023 में टॉप किया है. वहीं नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 8037 दिव्यांग श्रेमी के उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 7819 परीक्षा में शामिल हुए और 3508 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की है.
कैटेगरी वाइज कितने पास
श्रेणी के अनुसार क्वालिपायड स्टूडेंट की बात करें तो ओबीसी से 525194, एससी से 153674, एसटी से 56381, जनरल से 312405 और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 98322 स्टूडेंट पास हुए हैं.
नीट कट-ऑफ
2023 की नीट परीक्षा में 20, 38, 596 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है, जिसमें 11, 45,976 स्टूडेंट यानी लगभग 56.21 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कट-ऑफ की बात करें तो इस साल सभी कैटेगरी के लिए नीट कट-ऑफ के अंकों में बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी कट-ऑफ 720-137 है, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए नीट 2023 कट-ऑफ 136-107 है. ओबीसी और एससी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 120-107 है, जबकि एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 120-108 है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एमबीबीएस और बीडीएस कट-ऑफ 50वां है और ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच के लिए 40वां और 45वां है.
NEET 2023 Result: नीट रिजल्ट ट्रेंड
आज नीट यूजी रिजल्ट के जारी होने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि पिछले साल सितंबर में नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की के जारी होने के लगभग एक हफ्ते बाद एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि एनटीए नीट यूजी परीक्षा परिणाम को आज जारी कर दें. हालांकि कुछ मीडियां रिपोर्ट्स में नीट परीक्षा नतीजों के 17 मई तक जारी होने की बात भी कही जा रही है.
NEET 2023 रिजल्ट की तारीख पर छात्र कर रहे सवाल, आंसर-की से स्कोर कैलकुलेट करने का तरीका
NTA NEET Result 2023: नीट रिजल्ट कहां करें चेक
नीट यूजी रिजल्ट को उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या एनटीए की साइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
नीट यूजी रिजल्ट 2023 को कैसे करें चेक | How to check NEET UG Result 2023
- सबसे पहले छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद पब्लिक नोटिसेस के तहत NEET UG Result Link पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगइन करें.
- ऐसा करने पर नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब नीट रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- उम्मीदवार आगे के लिए नीट यूजी रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
NTA इस तारीख को जारी करेगा NEET UG 2023 Result, नीट रिजल्ट पर मेजर अपडेट
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एमबीबीएस और बीडीएस कट-ऑफ 50वां है और ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच के लिए 40वां और 45वां है.
- आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर नीट यूजी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपनी साख दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और उसका प्रिंट ले लें.
- नीट यूजी परीक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के ये हैं टॉपर्स-
- कौस्तव बाउरी
- कनि यसास्री
- आयुष राजकुमार रामटेके
- संजय प्रकाश एस
- मोहित दहिया
- थिरुपुगाज़ एस
- कोल्लबथुला प्रथमम सिद्धार्थ
- अंकिता मंडल
- सुकन्या सरकार
- मोहनीश मोरया
- NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध नीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
- NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.