NEET UG 2023: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन तारीख का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

NEET UG 2023:  बायो स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा देने वाले और परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET UG 2023: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन तारीख का ऐलान
नई दिल्ली:

NEET UG 2023: देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस कोर्सों (MBBS) में प्रवेश के लिए लाखों छात्रों को नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन का इंतजार है. नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. एनटीए (NTA) के प्रमुख विनीत जोशी ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि नीट यूजी आवेदन की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे. हालांकि नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म की सटीक रिलीज तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी 2023 की परीक्षा मई में होनी है. यह परीक्षा रविवार, 7 मई को होनी तय है. 

KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय में PGT और TGT पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

एनटीए द्वारा भले ही नीट यूजी परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. लेकिन इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई है. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस प्रोग्रामों में दाखिले के लिए किया जाता है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए. बायो स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा देने वाले और परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

देश में मेडिकल कॉलेजों द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस और अन्य यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए हर साल नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. कुछ सालों से इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जा रहा है. 

Advertisement

CTET 2022 Answer key: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति 

Advertisement

NEET 2023: ऐसे आवेदन करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Neet.nta.nic.in पर जाएं.

2.फिर कैंडिडेट्स एक्टिविटी के तहत, आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

3.अब पहले रजिस्टर करें और लॉगिन विवरण प्राप्त करें.

4.लॉगिन करने और अपना आवेदन पत्र भरने के लिए इन विवरणों का उपयोग करें.

5.इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में सबमिट करें और कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें.

JEE Main 2023 Session 2 Registrations: आज रात से शुरू हो सकती है जेईई मेन सत्र 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़
Topics mentioned in this article