NEET UG 2022: नीट यूजी की आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी और परीक्षा जुलाई में, एनटीए के अधिकारी ने बताया

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक अधिकारी ने कहा कि मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और इसका रिजल्ट जुलाई माह में जारी किया जाएगा..

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू
नई दिल्ली:

NEET UG 2022: नीट यूजी 2022 यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट यूजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होगी वहीं परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल, 2022 से शुरू होगी. एनटीए नीट यूजी 2022 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइटों nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी करेगा. 

एनटीए अधिकारी ने कहा, "नीट यूजी 2022 जुलाई में आयोजित होने की संभावना है, आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होगी और विस्तृत अधिसूचना जल्द ही घोषित की जाएगी." नीट 2022 आवेदन का कन्फर्मेशन पेज डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा.

नीट यूजी (NEET UG) का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, पशु चिकित्सा, बीएससी नर्सिंग और जीवन विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. नीट यूजी परीक्षा की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है. इस साल NEET UG की ऊपरी आयु सीमा सभी उम्मीदवारों के लिए हटा दी गई है. पहले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष थी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 30 वर्ष थी.

नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया को पिछले साल दो चरणों में बांटा गया था. उम्मीदवारों को पहले चरण में प्रवेश परीक्षा से पहले जानकारी का एक सेट जमा करना था और शेष जानकारी को दूसरे चरण में - परीक्षा के बाद लेकिन नीट के परिणाम से पहले जमा करना था.

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी को मुख्य विषयों के रूप में उत्तीर्ण किया है, वे नीट यूजी के लिए पात्र होंगे. साथ ही वे छात्र जो इस साल कक्षा 12वीं या समकक्ष बोर्ड परीक्षा देंगे, वे भी नीट यूजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः NEET UG 2022 Application: आवेदन फॉर्म का कन्फर्मेशन पेज अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा

NEET UG Counselling 2021: नीट यूजी मॉप-अप राउंड फाइनल रिजल्ट भी जारी, चेक करने का तरीका जानें

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?