NEET UG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट आज, 21 अक्टूबर को जारी होगा. एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट को जारी किया जाएगा. इसके बाद रिपोर्टिंग प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं. एमसीसी (MCC) प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेगा जो टेंटेटिव होगा. इस संबंध में एमसीसी ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा, रिजल्ट जारी होने के बाद उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी उम्मीदवारों को दिया जाएगा.
डीयू एडमिशन CSAS फर्स्ट आवंटन सूची की सीटें स्वीकार करने की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें
उम्मीदवार MCC की वेबसाइट से नीट यूजी राउंड 1 (NEET UG Round 1) के लिए आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आपत्ति 21 अक्टूबर की रात 8 बजे तक दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार mccresultquery@gmail.com के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति के निपटारे के बाद ही एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेगा. एमसीसी द्वारा गुरुवार को नीट यूजी प्रोविजनल लिस्ट (NEET UG provisional list) जारी की गई है, जो सांकेतिक है. राउंड 1 फाइल रिजल्ट में नीट सीट आवंटन में बदलाव हो सकते हैं.
31 अक्टूबर से भरे जाएंगे CTET दिसंबर 2022 के लिए फॉर्म, पूरा शेड्यूल यहां देखें
नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG counseling) के दो राउंड और एक मॉप-अप राउंड (mop-up round) होगा. राउंड 1 काउंसलिंग के पूरा होने पर नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एमसीसी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 नवंबर 2022 से शुरू करेगा.
एमसीसी 15% ऑल इंडिया कोटा (All India Quota) के तहत देश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए NEET UG काउंसलिंग का आयोजन करता है. नीट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही इस काउंसलिंग में भाग लेते हैं. काउंसलिंग के जरिए ही उम्मीदवारों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलता है. बता दें कि नीट यूजी में उम्मीदवारों के स्कोर, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के अनुसार सीट आवंटित की जाती है.