NEET SS Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - सुपर स्पेशियलिटी या एनईईटी एसएस 2021 (NEET SS 2022) परिणाम जारी किए जाने हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. NEET SS 2021 परीक्षा 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी और 31 जनवरी, 2022 को इसके नतीजे घोषित होने हैं. एनईईटी एसएस परिणाम (NEET SS Result) को nbe.edu.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर नतीजे का लिंक एक्टिव किया जाएगा. इसपर क्लिक करके छात्र परिणाम को देख सकेंगे. NEET SS 2021 परिणाम पीडीएफ में होंगे. जिसमें उम्मीदवार के रोल नंबर, 400 में से प्राप्त कुल अंक और मेरिट रैंक होगी.
एनईईटी एसएस परिणाम ऐसे करें चेक
एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in . पर जाएं
एनईईटी एसएस परीक्षा का चयन करें
सुपर स्पेशियलिटी NEET SS रिजल्ट लिंक होगा. उसपर क्लिक करें
नीट एसएस परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
Ctrl+F का उपयोग कर अपना नाम खोज लें
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें
वहीं NEET SS परिणाम 2021 के बाद NEET SS 2021 स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा. जिसे केवल वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे. जिन्होंने ये परीक्षा पास की होगी. NEET SS 2021 परिणाम की घोषणा के आधार पर, केवल योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
एनईईटी एसएस परीक्षा के माध्यम से 2,447 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ चिरुर्गिया (एमसीएच) की सीटे भरी जानी हैं. कुल 156 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज/विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं (एएफएमएस) संस्थानों में ये सीटे भरी जाएंगी.