NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट किया जारी, 7 मई को हुई थी परीक्षा

NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट रिजल्ट और नीट आंसर-की के साथ  अखिल भारतीय रैंक (AIR), टॉपर्स और कट-ऑफ प्रतिशत की भी घोषणा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट किया जारी, 7 मई को हुई थी परीक्षा
नई दिल्ली:

NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट रिजल्ट और नीट आंसर-की के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR), टॉपर्स और कट-ऑफ प्रतिशत की भी घोषणा की है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 13 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक या नीट यूजी 2023 के परिणामों की घोषणा की है. स्कोरकार्ड जल्द ही neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे.

NEET UG 2023 Result Live: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, कट-ऑफ के साथ जानिए नीट यूजी टॉपर्स, Direct link

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एनटीए के हवाले से बताया कि तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 प्रतिशत के साथ नीट में शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं एनटीए ने कहा कि सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान हैं.

7 मई को हुई थी परीक्षा

एनटीए ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (UG) आयोजित की थी. 

NEET Result 2023: नीट में दो परीक्षार्थियों ने हासिल किया पहला स्थान, यूपी से सबसे अधिक स्टूडेंट नीट यूजी में पास 

सात उम्मीदवारों की पहचान

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'परीक्षा में अनुचित व्यवहार का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा जाएगा.'

Advertisement

NEET 2023 Result: आज आ सकता है नीट यूजी रिजल्ट, ऐसे करें नीट स्कोर डाउनलोड, जानिए नीट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

नीट यूजी रिजल्ट 2023 कैसे करें चेक | How to check NEET UG Result 2023

  • NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध नीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: डेडलाइन खत्म होने के बाद क्या लौट पाएंगें Pakistanis? | Attari-Wagah Border
Topics mentioned in this article