NEET Result 2020: जारी होने वाला है नीट का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने छात्रों से कहा- All The Best

NEET Result 2020: नीट 2020 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज नीट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET Result 2020: जारी होने वाला है नीट का रिजल्ट.
नई दिल्ली:

NEET Result 2020: नीट 2020 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नीट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करने वाली है. नीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. नीट परीक्षा के उम्मीदवार बेस्ब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं, इसी बीच रिजल्ट जारी होने से पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं. 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "NTA आज NEET UG 2020 के परिणाम की घोषणा करेगा. मैं उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं."

बता दें कि नीट परीक्षा का रिजल्ट करीब 14 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा. नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉग इन करें.

NEET Result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे चेक

नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नीट एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें. 
- नीट 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

नीट 2020 रिजल्ट
नीट का रिजल्ट 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित हुई दोनों चरण की परीक्षाओं के लिए जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article