NEET PG Counselling 2022: सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया mcc.nic.in पर शुरू

NEET PG Counselling 2022: सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से भरे जाएंगे. फर्स्ट रांउड की काउंसलिंग में भाग नहीं ले सके उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया mcc.nic.in पर शुरू
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है. अब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022 counselling) काउंसलिंग के दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. नीट पीजी में उत्तीर्ण छात्र काउंसलिंग के सेकेंड राउंड में भाग लेने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. नीट पीजी के सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 14 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे. वहीं शुल्क का भुगतान भी 14 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच अपनी च्वाइस भर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं.

IGNOU July 2022: इग्नू के जुलाई सत्र के लिए आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्दी करें अप्लाई

चार राउंड में होगी काउंसलिंग 

नीट पीजी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में संपन्न होगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकैंसी राउंड शामिल है. बता दें कि प्रत्येक नीट पीजी काउंसलिंग की अलग राउंड प्रक्रिया है और किसी भी राउंड की प्रक्रिया एक-दूसरे से मेल नहीं खाती है. एमसीसी ने एमडी और एमएस सीट के लिए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है. नीट पीजी मेरिट सूची रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार की जाती है. 

Advertisement

बिहार NEET PG Counselling 2022 राउंड-1 अलॉटमेंट रिजल्ट कैंसिल, रिवाइज्ड शेड्यूल जारी 

Advertisement

कौन कर सकता है अप्लाई 

जिन उम्मीदवारों को नीट पीजी काउंसलिंग 2022 फर्स्ट राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे नीट पीजी के सेकेंड राउंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा नीट पीजी काउंसलिंग राउंड में एक सीट तो आवंटित की गई थी, लेकिन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में रद्द कर दी गई थी. सीट अप ग्रेडेशन के इच्छुक उम्मीदवार के साथ फ्री एग्जिट का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों के साथ नीट पीजी के फर्स्ट राउंड में भाग नहीं लेने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, पांच हजार सीटों के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर NDTV से बोले शशि थरूर, " कुछ चीजें निष्पक्षता की तरफ इशारा नहीं करती"

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau