NEET PG 2022 Counselling के मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

NEET PG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दिए हैं. पहले यह 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET PG 2022 Counselling के मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

NEET PG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार इस राउंड में भाग लेना चाहते हैं, वे एमसीसी की ऑफिशियल साइट mcc.nic.in पर जाएं. मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण 31 अक्टूबर से शुरू होने वाला था, हालांकि कुछ उम्मीदवारों के ऑफलाइन प्रवेश के कारण इसे रोक दिया गया था. मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 है. 

IGNOU TEE दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ गई डेट, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 

NEET PG 2022 काउंसलिंग राउंड 1 और राउंड 2 जिन उम्मीदवारों को सीटें नहीं मिली हैं, वे मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मॉप-अप राउंड की च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आज यानी 1 नवंबर से शुरू हो रही है, जो 5 नवंबर तक चलेगी. लॉकिंग भी 1 नवंबर से 5 नवंबर 2022 तक किया जा सकेगा. वहीं च्वाइस को लॉक 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक किया जा सकेगा. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 नवंबर से 6 नवंबर तक चलेगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 7 से 8 नवंबर तक होगी और इसका रिजल्ट 9 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अलॉटेट सीट पर 10 नवंबर से 14 नवंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement

इस साल नीट पीजी 2022 का आयोजन 21 मई को किया गया था और इसका रिजल्ट 1 जून का जारी हुआ था. यह प्रवेश परीक्षा मेडिकल कोर्सों में पीजी डिग्री के लिए आयोजित किया जाता है. 

Advertisement

राजस्थान DElEd Result 2022 थोड़ी ही देर में, panjiyakpredeled.in से कर सकेंगे चेक

Advertisement

NEET PG counselling 2022 mop up round: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

3.अब अपना नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, एनईईटी पीजी 2022 आवेदन पत्र संख्या, सुरक्षा कोड और अन्य विवरण दर्ज करें.

4.विवरण सत्यापित करें और उन्हें ध्यान से जमा करें.

5.नीट पीजी काउंसलिंग के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट होंगे.

6.लॉग इन करने के बाद व्यक्तिगत विवरण जैसे माता-पिता का विवरण, संपर्क विवरण, श्रेणी और राष्ट्रीयता दर्ज करें.

7.पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

8.भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

MHT CET CAP राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

Advertisement

Video: Bollywood Gold: जब चारों दिशाओं में गूंजा Pankaj Udhas का ये गाना

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Test Match: 2nd Innings में Australia को भारत ने दिया 534 रन का Target
Topics mentioned in this article