NEET PG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ाई गई

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बुधवार तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ी
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2021 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बुधवार, 9 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार नीट पीजी काउंसलिंग 202 के मॉप-अप राउंड के लिए अपना पंजीकरण मेडिकल काउंसिल कमिटी की वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं.

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि र नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG 2021) मॉप-अप राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि भी 9 मार्च 2022 है. NEET PG 2021 राउंड 1 और राउंड 2 काउंसलिंग के बाद खाली रहने वाली सीटों को अब मॉप-अप राउंड के माध्यम से आवेदकों द्वारा भरा जाएगा.  

नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन (Apply For NEET PG Counselling 2021 Mop-Up Round)

1.आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in पर जाएं

2.'पीजी मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और फिर 'ऑनलाइन पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें

3.लॉगिन करने के लिए अपना NEET PG रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

4.आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें

6.भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड करें

नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का लिंक (NEET PG Counselling 2021 Mop-Up Round  Link)

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) एआईक्यू के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग आयोजित करता है. इसके साथ ही एमसीसी केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) और एम्स और जिपमर की सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?
Topics mentioned in this article