NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट दो दिन पहले जारी किया गया था और परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल का इंतजार है. नीट पीजी काउंसलिंग के सितंबर के...

Advertisement
Read Time: 3 mins
N
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है और अब परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग के सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. हालांकि एमसीसी द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नीट पीजी 2024 पास करने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

NEET 2024 पास हैं तो एमबीबीएस में दाखिले के लिए जानें तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF 2024 रैंकिंग भी देखें

चंडीगढ़ के वैभव गर्ग नीट पीजी टॉपर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने दो दिन पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा परिणाम जारी किए हैं. खबरों की मानें तो नीट पीजी में चंडीगढ़ के वैभव गर्ग ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल नीट पीजी 2024 रिजल्ट में गुजरात के कई छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई है. खबरों की मानें तो इस साल गुजरात के तीन छात्रों ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement

नीट पीजी 2024 कैटेगरीवाइज कट-ऑफ

नीट पीजी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन में मिनिमम क्वालीफाइंग क्राइटेरिया के मुताबिक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल अलग-अलग हैं. जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 50वां पर्सेंटाइल, जनरल-पीडब्ल्यूडी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 45वां पर्सेंटाइल, एससी, एसटी, ओबीसी और एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांगों के लिए 40वां पर्सेंटाइल है. 

Advertisement

IIT रूड़की गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की डेट कर दी स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, नई तारीख की जानकारी यहां 

Advertisement

11 अगस्त को हुई थी परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस साल नीट पीजी में 2.28 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है, जिनका रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के अंकों को पीडीएफ में जारी किया है. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद पर्सनल स्कोरकार्ड जारी करेगा. यह परीक्षा 2024-25 प्रवेश सत्र के एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. 

Advertisement

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

नीट पीजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check NEET PG 2024 Result?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं. 

  • इसके बाद नीट पीजी 2024 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.

  • नीट पीजी रिजल्ट देखने के लिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपने नाम/रोल नंबर को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में उपयोग करके अपना परिणाम देखें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब नीट पीजी 2024 रिजल्ट देखें और उसे भविष्य के लिए सहेंजे.

Featured Video Of The Day
Modi 3.0 के पहले 100 दिन में ऐसा क्या हुआ है जिसका असर 2047 तक देखने को मिलेगा?
Topics mentioned in this article