NEET पीजी 2024 का नोटिफिकेशन हुआ वायरल, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जनवरी, Updates

NEET PG 2024 Viral News: सोशल मीडिया पर नीट पीजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी तक भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NEET 2024 का नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Notification: नीट पीजी की खबरें कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं. मेडिकल एस्पिरेंट्स बेसब्री से नीट पीजी 2024 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीट पीजी परीक्षा का नोटिफिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है. नोटिफिकेशन के अनुसार नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार, 9 जनवरी से शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार नीट पीजी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2024 तक भर सकेंगे. इस नोटिफिकेशन में नीट पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन डेट, नोटिफिकेशन शेड्यूल के साथ रिजल्ट की तारीख का भी उल्लेख हैं. वायरल हुए नोटिफिकेशन को देखते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने फेक और गलत बताया. उन्होंने एक्स पर नीट पीजी 2024 नोटिफिकेशन को झूठा बताया है.  

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन  (FAIMA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने एक्स पर लिखा, “यह एक फर्जी नोटिस प्रसारित किया गया है. व्हाट्सएप या टेलीग्राम नोटिस पर भरोसा न करें. केवल एनबीई वेबसाइट पर वास्तविक आधिकारिक आदेश और सूचना की प्रतीक्षा करें. जल्द ही नोटिस आएगा. हमें गुरुवार/शुक्रवार तक इंतजार करना चाहिए. तारीखों की पुष्टि नोटिस में की जाएगी. @NbeIndia @MoHFW_INDIA @NMC_IND @mansukmandviya जी से अनुरोध है कि कृपया फास्ट-ट्रैक दृष्टिकोण से तारीखों की पुष्टि करें. एस्पिरेंट्स निश्चिंत रहें और केवल एनबीई की वेबसाइट पर भरोसा करें.

Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने स्टूडेंट को दी चेतावनी

Advertisement
Advertisement

नीट पीजी फेक सर्कुलर में शेड्यूल के साथ इसकी रिजल्ट की तारीख भी जारी की गई है. फेक नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च 2024 को नीट-पीजी 2024 आयोजित करेगा. वहीं इसका रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया जाएगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

Advertisement

एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा 3 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाली थी. हालांकि, नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने मंगलवार को कहा कि नीट पीजी परीक्षा इस साल 7 जुलाई को पुनर्निर्धारित की गई है. इस वर्ष परीक्षा के लिए पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article