NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी कल, मार्किंग स्कीम के साथ परीक्षा पैटर्न की जानकारी डिटेल में 

NEET PG 2024: इस साल नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसकी अवधि 3.5 घंटे की होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
N
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Exam:  नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2024) परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाना है, जिसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप कल जारी किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) बुधवार, 31 जुलाई को नीट पीजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें एग्जाम सिटी की जानकारी उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी. वहीं नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

NEET PG 2024: नीट पीजी टेस्ट सिटी अलॉटमेंट की डेट रीवाइज्ड, अब 31 जुलाई को होगी जारी 

नीट पीजी 2024 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो एमबीबीएस की डिग्री ले चुके हैं या एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं. इस साल नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसकी अवधि 3.5 घंटे की होगी. नीट पीजी की परीक्षा 800 अंकों की होगी, जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न मल्टी चॉइस क्यूश्चन बेस्ड होंगे.

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

नीट पीजी 2024 मार्किंग स्कीम

नीट पीजी 2024 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. नीट पीजी परीक्षा में उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. अगर कोई उम्मीदवार बिना अटेम्पेड के प्रश्न छोड़ देता है तो उसे कोई अंक नहीं दिया जाएगा. अगर क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करे तो अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 50 परसेंटाइल है. नीट पीजी में अनारक्षित श्रेणी में सर्वाधिक 604 अंक हैं.

Advertisement

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

Featured Video Of The Day
One Nation One Election प्रस्ताव के समर्थक और विरोधियों के तर्क-वितर्क
Topics mentioned in this article