NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, उसके बाद खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग राउंड के बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड और मॉप -अप राउंड आयोजित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी 2024 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि मेडिकल एस्पिरेंट्स बेसब्री से नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी करेगा. नीट पीजी काउंसलिंग मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मेडिकल के पीजी प्रोग्रामों के लिए अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल की नीट पीजी 2024 परीक्षा पास कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल क्या आज होगा जारी? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, उसके बाद खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग राउंड के बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड और मॉप -अप राउंड आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक काउंसलिंग राउंड के लिए अलग से पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के लिए लिंक एमसीसी की आधिकारिक काउंसलिंग पोर्टल mcc.nic.in पर उपलब्ध है. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अभी तक नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी नहीं किया है. पूरे शेड्यूल में काउंसलिंग के तीनों राउंड की तिथियों के साथ-साथ शेष खाली सीटों के आवंटन के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल शामिल होगा. नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 में पंजीकरण और शुल्क जमा करना, विकल्प भरना, आवंटन की प्रक्रिया और अंतिम आवंटन सूची और प्रवेश प्रक्रिया शामिल है. जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आवंटन पत्र और अन्य सभी दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी के साथ आवंटन के लिए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.

UPSC की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, पहले आओ-पहले पाओ के तहत होगा चयन

इन दिनों नीट पीजी में पार्दर्शिता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. नीट पीजी परीक्षा के संचालन में पारदर्शिता की कमी, प्रश्न पत्र, आंसर-की और प्रतिक्रिया पत्रक जारी करने और रॉ स्कोर और अंतिम स्कोर के लिए सामान्यीकरण प्रक्रिया पर स्पष्टता को लेकर उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिका की सुनवाई 25 अक्टूबर, 2024 को होनी है.

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi की वोटर अधिकार यात्रा, CM चेहरा कौन? बिहार का सियासी गणित | Bihar Elections 2025