NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 2.3 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

NEET PG 2024 Exam: एनबीई द्वारा नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप 31 जुलाई को जारी किया जाना था, लेकिन इसे 4 अगस्त को जारी किया गया. ऐसे में उम्मीदवार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर एडमिट कार्ड में देरी हुई तो वे परीक्षा केंद्रों पर कैसे पहुंचेंगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
N
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Admit Card Date: नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाना है. जिसके लिए एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किया गया है. ताजा अपडेट में नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 आज यानी 7 अगस्त को जारी किया जा सकता है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एडमिट कार्ड के इस हफ्ते तक जारी किए जाने की बात कही जा रही है. जैसे ही नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा, मेडिकल एस्पिरेंट्स उसे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे. नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

बता दें कि एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार काफी टाइम से नीट पीजी परीक्षा के होने का इंतजार कर रहे हैं.  पहले यह परीक्षा जून में होनी थी, लेकिन नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड फॉर मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने परीक्षा से एक दिन पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी थी. एनबीईएमएस ने पिछले महीने ही नीट पीजी 2024 परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की है. अब यह परीक्षा 11 अगस्त को देश भर के 169 शहरों के 376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक इस बार 2, 28, 542 उम्मीदवार नीट पीजी 2024 की परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी. 

Advertisement

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड का बड़ा ऐलान, एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परक्षाएं 25 फरवरी से 

छात्र हो रहे परेशान

शेड्यूल की बात करें तो नीट पीजी एडमिट कार्ड गुरुवार, 8 अगस्त को जारी किया जाएगा. हालांकि एक्जेक्ट टाइम नहीं बताई गई है. अब तक की बात करें तो नीट पीजी में लगातार देरी हो रही है. पहले परीक्षा में देरी हुई फिर बोर्ड ने नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने में देरी की. पहले एग्जाम सिटी स्लिप 31 जुलाई को जारी किया जाना था, लेकिन बोर्ड ने इसे 4 अगस्त को जारी किया है. ऐसे में छात्र इस बात को लेकर परेशान है कि बोर्ड ने अगर सही समय पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया था, उससे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ेगी. पहले ही कुछ उम्मीदवार एग्जाम सिटी को लेकर नाराज है, क्योंकि वह चॉइस के हिसाब से नहीं है, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी हो सकती है. 

Advertisement

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Soulfree- Disabled Persons के समान अधिकार के लिए पहल
Topics mentioned in this article