NEET PG 2024 एडमिट कार्ड जारी, 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू होगी

NEET PG 2024: रविवार को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया है. उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट से नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET PG Exam Hearing in Supreme Court: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज जारी
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Admit Card Today: रविवार, 11 अगस्त को होने जा रही नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2024) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS), आज यानी 8 अगस्त को नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. बता दें कि पहले यह परीक्षा जून में होनी थी, लेकिन नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

Rajasthan NEET Counselling 2024: राजस्थान नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इसी महीने, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी जरूरी

नीट पीजी परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है, बिना इसके किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा केंद्र पर अपने नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र को साथ लेकर जाना होगा. नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होने पर उम्मीदवार एग्जाम ऑथोरिटी से संपर्क कर सकते हैं. 

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी, एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू

Advertisement

नीट पीजी 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में 

नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को होने वाली है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. 

Advertisement

नेगेटिव मार्किंग भी होगी

ऑनलाइन मोड में नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में कुल 200 मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन होंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. नीट पीज की परीक्षा 800 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को एक अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट की कटौती होगी. 

Advertisement

CUET UG आंसर-की 2024 के इंतजार के बीच NTA ने सीयूईटी रिजल्ट की तारीख का किया ऐलान

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki