Rajasthan NEET Counselling 2024: राजस्थान नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इसी महीने, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Rajasthan NEET Counselling 2024: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया इस महीने शुरू होने जा रही है. राजस्थान नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2024.com से शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan NEET Counselling 2024: राजस्थान नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इसी महीने
नई दिल्ली:

Rajasthan NEET Counselling 2024 Date: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी करते ही तमाम राज्यों ने नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, जयपुर (RUHS) द्वारा आयोजित की जाएगी. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग इसी महीने यानी अगस्त में शुरू होगी. हालांकि आरयूएचएस द्वारा राजस्थान नीट काउंसलिंग 2024 के शुरू होने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, उम्मीद है कि नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन से पहले शुरू होगी. राजस्थान नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2024.com से शेड्यूल चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग 2024 फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी. 

NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 2.3 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

राज्य की 85 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन करता है. वहीं राजस्थान में 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों के लिए राजस्थान नीट काउंसलिंग 2024 का आयोजन किया जाता यह काउंसलिंग राजस्थान में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होता है. राजस्थान में एमबीबीएस की 4,859 और बीडीएस की 1292 सीटें हैं. राजस्थान नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. हालांकि छात्रों को संस्थान रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.

NEET UG 2024 Counselling: एमसीसी ने नीट काउंसलिंग का शेड्यूल किया जारी, दो महीने चलेगी काउंसलिंग, फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरू

Advertisement

काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. उम्मीदवारों को 10वीं से लेकर 12वीं और नीट यूजी एडमिट कार्ड के साथ नीट स्कोर को अपलोड करना होगा. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे देखें-

Advertisement
  1. नीट 2024 काउंसलिंग स्कोरकार्ड

  2. नीट एडमिट कार्ड 2024

  3. अलॉटमेंट लैटर

  4. कक्षा 12वीं की मार्कशीट

  5. कक्षा 10वीं की मार्कशीट या इसके समकक्ष कोई डॉक्यूमेंट

  6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  7. निवास प्रमाण पत्र

  8. 4 पासपोर्ट साइज के फोटो

  9. आवेदन के अनुसार राशि का बॉन्ड

  10. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

5 मई को हुई थी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस साल नीट 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था. इस साल 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था. हालांकि नीट पेपर लीक के चलते और सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं के दायर होने के बाद एजेंसी ने नीट यूजी 2024 की री-रिजल्ट पिछले हफ्ते जारी किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story