NEET PG 2022: नीट पीजी 2022 का स्कोरकार्ड आज, डाउनलोड करने का तरीका यहां से जानें

NEET PG 2022: नीट पीजी 2022 का स्कोरकार्ड आज जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NEET PG 2022: नीट पीजी 2022 का स्कोरकार्ड आज
नई दिल्ली:

NEET PG 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( National Eligibility cum Entrance Test) पोस्टग्रेजुएट स्कोर कार्ड को बुधवार, 8 जून को जारी करेगा. नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड ( NEET PG 2022 scorecard) को उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी का रिजल्ट 1 जून को घोषित किया गया था. नई दिल्ली के डॉ शगुन बत्रा ने इस साल नीट पीजी 2022 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल किया है, दूसरे रैंक पर डॉ जोसेफ और तीसरे रैंक पर डॉ हर्षिता हैं. ये भी पढ़ें ः NEET-PG Results Declared: नीट पीजी परिणाम घोषित, मंडाविया ने एनबीईएमएस को सराहा

NEET PG 2022: नीट पीजी परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्रों ने लिया भाग

NEET-PG 2022 परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, 21 मई को ही होगा इम्तिहान

NEET PG 2022 Scorecard: कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in.पर जाएं.

2.नीट पीजी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करें.

4.नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.

इस साल, सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी 2022 कटऑफ 275, एससी / एसटी / ओबीसी (एससी / एसटी / ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) उम्मीदवारों के लिए 245 और यूआर पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों का कटऑफ 260 था. 

एनबीई ने 21 मई को 849 परीक्षा केंद्रों पर नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया था. इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,82,318 मेडिकल छात्र उपस्थित हुए थे.

Advertisement

एनबीईएमएस उम्मीदवारों को नीट पीजी में प्राप्त स्कोर को फिर से जांचने या पुनर्मूल्यांकन करने का विकल्प प्रदान नहीं करेगा.  नीट पीजी परीक्षा 2022 के आधिकारिक ब्रोशर natboard.edu.in में कहा गया, "उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्कोर का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच या पुन: योग नहीं होगा.  पुनर्मूल्यांकन / री टोटलिंग के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र का जश्न देखिए 300 कलाकारों का समूह