NEET PG 2022 Result: मनसुख मंडाविया मेडिसिन, डेंटल कोर्स में टॉप 25 रैंक धारकों को सम्मानित करेंगे

NEET PG 2022 Result: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मेडिसिन और डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) में शीर्ष 25 रैंक (top 25 rankers) लाने वालों से बृहस्पतिवार को सम्मानित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET PG 2022 Result: मनसुख मंडाविया मेडिसिन, डेंटल कोर्स में टॉप 25 रैंक धारकों को सम्मानित करेंगे
नई दिल्ली:

NEET PG 2022 Result: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) मेडिसिन और डेंटल पाठ्यक्रमों (medicine and dental courses) में प्रवेश के लिए नीट-पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) में शीर्ष 25 रैंक (top 25 rankers) लाने वालों से बृहस्पतिवार को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री उनके साथ संवाद भी करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रवेश परीक्षा में शीर्ष रैंक लाने वालों को सम्मानित करेंगे.

JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2022 घोषित, JAC बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

राष्ट्रीय प्रवेश सह अर्हता परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी), 2022 के नतीजे एक जून को घोषित किए गए थे. उन्होंने बताया कि मांडविया शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालों के लिए रात्रि भोज भी देंगे और उस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस का आयोजन एम्स सहित सभी मेडिकल और डेंटल महाविद्यालयों में किया जाता है.

केंद्रीय स्तर पर प्रख्यात चिकित्सकों को एक जुलाई को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बारे में एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘यह पहल युवा और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को देश की सेवा के लिए प्रेरित करेगा.''

ये भी पढ़ें ः NEET PG 2021: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी की स्पेशल स्ट्रे राउंड काउंसलिंग कराने की मांग वाली याचिका खारिज की 

NEET-PG 2021: मेडिकल कॉलेजों में 1,456 खाली सीटों पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग होगी या नहीं, फैसला कल

सुप्रीम कोर्ट का NEET PG की खाली सीट को लेकर विशेष काउंसलिंग का निर्देश, कहा- 'छात्रों के भविष्य से न खेलें'

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना
Topics mentioned in this article