NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट 50% AIQ के लिए जारी, बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. NBEMS ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट अपनी वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की है. उम्मीदवार एमडी, एमएस, पोस्ट ग्रजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट 50% AIQ के लिए जारी
नई दिल्ली:

NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने अखिल भारतीय के 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2022) के लिए मेरिट लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा वर्ग के तहत NEET PG 2022 के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से चक कर सकते हैं. 

NEET PG 2022 Result: मनसुख मंडाविया मेडिसिन, डेंटल कोर्स में टॉप 25 रैंक धारकों को सम्मानित करेंगे

NEET PG 2021: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी की स्पेशल स्ट्रे राउंड काउंसलिंग कराने की मांग वाली याचिका खारिज की 

Advertisement

नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट का आयोजन 21 मई, 2022 को  किया गया था और इसके परिणाम 1 जून, 2022 को घोषित किए गए थे. NBEMS ने अब जाकर NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट की घोषणा की है. इस संबंध में NBEMS ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है. इसके मुताबिक सभी उम्मीदवारों के लिए एनबीईएमएस वेबसाइट पर मेरिट सूची उपलब्ध कराई गई है. 

Advertisement

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट 50% AIQ के लिए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 20 जुलाई, 2022 को या उसके बाद सभी उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिसे उम्मीदवार डाउनलोड करें और वे इसे अगली सूचना तक सावधानी से रखे. 
नोटिस में प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ स्कोर भी दिया गया है – सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 275 है, एससी / एसटी / ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के लिए 245 है और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 260 है.

Advertisement

NEET PG 2022 मेरिट लिस्ट 50% AIQ: कैसे चेक करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार  वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

2.फिर परीक्षा अनुभाग पर और फिर NEET- PG . पर क्लिक करें

3.एक बार हो जाने के बाद, एक नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवारों को परिणाम पर क्लिक करना होगा
4.NEET PG Merit List 50% AIQ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी और उस पर क्लिक करें

Advertisement

5.मेरिट सूची अब डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल कर रख लें. NEET-PG 2021: मेडिकल कॉलेजों में 1,456 खाली सीटों पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग होगी या नहीं, फैसला कल

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article