NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, पेपर के दिन इन नियमों का करना होगा पालन

NEET PG 2021 Admit Card Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.
नई दिल्ली:

NEET PG 2021 Admit Card Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिए हैं. छात्र अपने नीट पीजी एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?
NEET PG परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. छात्रों को अपने NEET PG एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर ले जाने होंगे.

 NEET PG Admit Cards: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं. 
- अब अपने नीट पीजी एप्लिकेशन नंबर और  पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. 
- अब नीट पीजी एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
- अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 

परीक्षा के दिन छात्रों को मानने होंगे ये नियम

- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में दोपहर 3:00 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

-  उम्मीदवारों को NEET PG एडमिट कार्ड 2021 पर अपनी नई तस्वीर लगानी होगी.

परीक्षा हॉल में इन चीजों को ले जानी की इजाज़त नहीं

- उम्मीदवार परीक्षा हॉल में पेन, पेपर, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र जैसी स्टेशनरी की चीजें नहीं ले जा सकते हैं. 

- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, वॉच, ब्लूटूथ, आदि परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं. 

- अंगूठी, झुमके, चेन और चूड़ी जैसे गहनों को पहनने की इजाज़त नहीं होगी. 

- पर्स, बेल्ट और गॉगल्स जैसे अन्य आइटम को परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाज़त नहीं.

- किसी भी तरह के खाने के सामान को आप परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं, चाहे वह खुला हो या पैक किया गया हो.

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India
Topics mentioned in this article