केंद्र सरकार ने SC से कहा, NEET-MDS दाखिले के लिए काउसंलिंग 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगी

केंद्र ने ब उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह नीट-एमडीएस ( (NEET MDS 2021 Counselling) दाखिले के लिए ‘काउंसलिंग’ 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक करेगी, जिसके लिए पिछले साल परीक्षा आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्र सरकार ने SC से कहा, NEET-MDS दाखिले के लिए काउसंलिंग 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगी
नई दिल्ली:

केंद्र ने ब उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह नीट-एमडीएस ( (NEET MDS 2021 Counselling) दाखिले के लिए ‘काउंसलिंग' 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक करेगी, जिसके लिए पिछले साल परीक्षा आयोजित की गई थी.

केंद्र के बयान को रिकार्ड में शामिल करते हुए न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह ने इस मामले का निस्तारण कर दिया.

सुनवाई प्रारंभ होने पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने पीठ को इस बारे में जानकारी दी. उन्हांने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक काउंसलिंग करेगी.

NEET MDS 2021 Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- एक हफ्ते के भीतर तय करें काउंसलिंग की तारीख

परीक्षा के आयोजन के सात महीने बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2020 को गई थी.

बैचलर इन डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की उपाधि हासिल कर चुके करीब 30,000 अभ्यर्थी देश भर में (एमडीएस की) 6,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-एमडीएस (मास्टर इन डेंटल सर्जरी) में शामिल हुए थे.

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India के खिलाफ Pakistan ने जीता Toss, पहले बल्लेबाजी का फैसला