NEET UG 2021 Merit List 2021: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), असम और डॉ एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (NTRUHS), आंध्र प्रदेश ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार डीएमई की अधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in और NTRUHS की अधिकारिक वेबसाइट ntruhs.ap.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें डीएमई की मेरिट लिस्ट (How To Check Assam NEET Merit List Online)
-उम्मीदवारों डीएमई की अधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर जाएं. होमपेज पर NEET UG 2021 Merit List लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें.
-क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. जिसमें आपको मेरिट लिस्ट दिख जाएगा. इसे आप डाउनलोड कर लें.
कैसे चेक करें NTRUHS की मेरिट लिस्ट (How To Check NTRUHS NEET Merit List Online)
एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स के लिए आंध्र प्रदेश नीट रैंक लिस्ट 2021 को डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (एनटीआरयूएचएस) ने जारी किया है. जिसे अधिकारिक वेबसाइट ntruhs.ap.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है.
अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको होमपेज पर 'UG NEET 2021- AP Display list received from DGHS' लिंक मिलेगा. इसपर क्लिक करें. नीट रैंक सूची पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसे डाउनलोड कर लें.
सितंबर में हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि NEET UG Exam 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को हुआ था. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार लंबे समय से मेरिट सूची का इंतजार कर रहे थे. वहीं दो कॉलेजों ने ये सूची जारी कर दी है. पहली मेरिट सूची में चुने गए उम्मीदवार 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.