NEET 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दो दिन पहले नीट परीक्षा का आंसर-की जारी किया था, जिसपर उम्मीदवार अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आज नीट यूजी आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार नीट परीक्षा (NEET 2024) के आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. नीट आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो आज रात 11:50 बजे डिएक्टिवेट कर दी जाएगी. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
NEET UG 2024 आंसर-की बहुत जल्द, नीट परीक्षा के नतीजे अगले महीने की इस तारीख तक संभव
नीट यूजी आंसर-की चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक आंसर-की और प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का ऑब्जेक्शन शुल्क देना होगा. नीट आंसर-की ऑब्जेक्शन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
नीट यूजी आंसर-की 2024 को कैसे चैलेंज करें | How to challenge NEET UG 2024 answer key?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं.
इसके बाद ‘apply for answer key challenge' लिंक पर क्लिक करें.
अब टेस्ट बुकलेट कोड को चुनें.
लॉगिन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
उम्मीदवारों को प्रश्न दिखाई देंगे.
‘Correct Option' कॉलम के अंतर्गत प्रश्न के आगे दिखाई देने वाली संख्या एनटीए द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे उपयुक्त आंसर-की दर्शाती है.
बॉक्स पर क्लिक करके अगले कॉलम में दिए गए अधिक विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करें.
‘choose file' पर क्लिक करके सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें.
अपना दावा सहेजें और अगली स्क्रीन पर जाएं
चुनौतियों की समीक्षा करें और ‘अपना दावा सहेजें और अंत में शुल्क का भुगतान करें' पर क्लिक करें.
भुगतान मोड को चुनें और ऑब्जेक्शन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में सफल भुगतान के बाद, चुनौती रसीद को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
नीट रिजल्ट 2024
विषय विशेषज्ञों का एक पैनल उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन करेगा और यदि कोई चुनौती सही पाई जाती है, तो नीट आंसर-की 2024 संशोधित की जाएगी. संशोधित अंतिम आंसर-की के आधार पर नीट परीक्षा का आंसर-की घोषित किए जाएंगे.