कोविड-19: JEE और NEET परीक्षा पर निर्णय के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा शिक्षा मंत्रालय

NEET and JEE Main Exam 2021: शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के दो शेष संस्करणों और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को अगस्त में आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JEE और NEET परीक्षा पर निर्णय के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली:

NEET and JEE Main Exam 2021: शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के दो शेष संस्करणों और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को अगस्त में आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, "जेईई-मेन्स की लंबित परीक्षाओं की समय-सारणी पर फैसला करने के लिए जल्द ही एक समीक्षा बैठक आयोजित होने की संभावना है और क्या नीट-यूजी एक अगस्त को आयोजित की जा सकती है, इस पर भी निर्णय लिया जाना है."

कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने से और स्पष्टता आएगी और बाद की प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही तय होने की उम्मीद है.

इस सत्र से, छात्रों को सुविधा प्रदान करने और उनके स्कोर में सुधार करने का मौका देने के लिए जेईई-मेन्स वर्ष में चार बार आयोजित किया जा रहा है. फरवरी में पहले चरण के बाद मार्च में दूसरा चरण आयोजित हुआ था, जबकि अगले चरण अप्रैल और मई में निर्धारित थे. लेकिन महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद इन्हें स्थगित कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article