NEET 2024 परीक्षा में लेना है भाग तो इन कपड़ों को पहनकर मत जाएं, नहीं तो परीक्षा से हो जाएंगे बाहर 

NEET 2024 Exam: रविवार, 5 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए एजेंसी ने दिशानिर्देश और ड्रेस कोड जारी किए हैं. एजेंसी ने लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड जारी किए हैं. नीट परीक्षा में लड़कियों को कुर्ती पहनने की अनुमति नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NEET 2024 परीक्षा में लेना है भाग तो इन कपड़ों को पहनकर मत जाएं
नई दिल्ली:

NEET 2024 Dress Code And Instructions: नीट परीक्षा का आयोजन रविवार, 5 मई को किया जाना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2024 Admit Card) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग करना होगा. एनटीए ने नीट परीक्षा के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स और ड्रेस कोड भी जारी किया है, जिसे नीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए जान लेना बेहद जरूरी है. जो भी छात्र और छात्राएं नीट ड्रेस को फॉलो नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा. एजेंसी ने नीट 2024 ड्रेस कोड लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग जारी किया है. नीट यूजी परीक्षा में एक तरफ लड़कों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और सिलपर पहनकर जाना होगा. वहीं लड़कियों को एक्सेसरीज़ और गहनों को ना कहने के साथ हल्के कपड़ों के साथ कम हील्स वाली सैंडल, जूतियां पहनकर जाना अनिवार्य है. लड़कियों के लिए कुर्ती पहनने की अनुमति नहीं है. नीट परीक्षा देने जा रहे सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर जाने की पूरी तरह मनाही है. 

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

नीट ड्रेस कोड लड़कों के लिए (NEET Dress Code For Boys)

नीट परीक्षा देने जा रहे सभी लड़कों को फुल बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, हैवी बूट, स्मार्ट वॉच और भारी भरकम जूते पहनकर जाने की पूरी तरह मनाही है. लड़के हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहनकर परीक्षा में जा सकते हैं. लड़कों को हल्के और साधारण कपड़ों के साथ जेब वाले साधारण पैंट या पतलून पहन सकते हैं. हालांकि उन्हें  ज़िप जेब, बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी कपड़े पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

Advertisement

नीट ड्रेस कोड लड़कियों के लिए (NEET Dress Code For Girls)

नीट परीक्षा देने जा रही सभी लड़कियों को लाइट ड्रेस पहनकर जानी चाहिए. लड़कियों को परीक्षा हॉल में ब्रोच, फूल, बैज या जींस को पहनकर जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा हॉल में लड़कियों को झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, हार आदि गहनों को पहनकर नहीं जाना चाहिए. लड़कियां नीट परीक्षा के लिए हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली टी-शर्ट पहन सकती हैं. ध्यान रहे कि शर्ट के बटन का साइट बहुत बड़ा न हो. नीट परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवारों को कुर्ती, लेगिंग और पलाज़ो पहन कर आने की अनुमति नहीं है. 

Advertisement

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

Advertisement

नीट परीक्षा के लिए दिशानिर्देश (NEET 2024 Exam Instructions) 

नीट देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसमें इस बार 23 लाख उम्मीदवारों से अधिक भाग ले रहे हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. नीट यूजी 2024 परीक्षा इस बार देश के बीतर 557 परीक्षा केंद्रों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की जा रही है. नीट परीक्षा देने जा रहे सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर शेड्यूल टाइम से पहले पहुंचना होगा, ताकि परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिकल वेरिफिकेशन हो सके. 

Featured Video Of The Day
Farmers Protest: फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल को रवाना होगा पहला जत्था | Kisan Andolan