NEET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने कहा, नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट अभी नहीं हुआ घोषित, ऑफिशियल अपडेट का करें इंतजार 

NEET UG 2024 Revised Result: एनटीए ने कल, 25 जुलाई को नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया है. यह रीवाइज्ड रिजल्ट उन 1536 बच्चों के लिए है, जिन्होंने 23 जून को नीट की दोबारा परीक्षा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने कहा, नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट अभी नहीं हुआ घोषित
नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Revised Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी 2024 का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी किया जाना है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल, 25 जुलाई को नीट 2024 रीवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट के साथ सभी कैंडिडेट्स की रीवाइज्ड रैंक भी जारी की. 5  मई को जिन 24 लाखों बच्चों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी, वे एनटीए की साइट पर अपने रिजल्ट की जांच के लिए पहुंचें. तो पता चला है एजेंसी ने नीट परीक्षा का यह रीवाइज्ड रिजल्ट उन 1563 बच्चों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने 23 जून को नीट यूजी री-टेस्ट में भाग लिया है. शिक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की. NEET UG 2024 Revised Result: डायरेक्ट लिंक

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

शिक्षा मंत्रालय ने कहा, " नीट यूजी 2024 की रीवाइज्ड रिजल्ट अभी घोषित नहीं किए गए हैं. कृपया आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा करें." वहीं ताजा अपडेट के अनुसार नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट आज, 26 जुलाई को जारी किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए आईआईटी दिल्ली पैनल के सुझाव के अनुसार फिजिक्स के उत्तर को संशोधित करने के बाद रिजल्ट की घोषणा करेगा.

Advertisement

CUET Result 2024 पर बड़ी अपडेट, सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, अपडेट्स

नीट यूजी 2024 की परीक्षा दे चुके तमाम स्टूडेंट को अपनी नई नीट रिजल्ट और रैंक को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जान होगा. मेडिकल एस्पिरेंट्स एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे.

Advertisement

नीट यूजी काउंसलिंग 2024

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा 24 जुलाई को नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल की घोषणा करनी थी. लेकिन इसमें देरी हुई है. उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चार राउंड में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article