NEET 2024: नीट यूजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख, 31 मई रात 11:50 बजे तक, प्रोसेस और फी डिटेल जानें 

NEET 2024: एनटीए की वेबसाइट पर आंसर-की चैलेंज का लिंक लाइव भी मौजूद है. नीट परीक्षा दे चुके छात्र 31 मई रात 11:50 बजे तक नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
NEET 2024: नीट यूजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

NEET 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख कल यानी 31 मई है. ऐसे में जो उम्मीदवार नीट यूजी आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी आपत्ति एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर दर्ज करा सकते हैं. एनटीए की वेबसाइट पर आंसर-की चैलेंज का लिंक लाइव भी मौजूद है. नीट परीक्षा दे चुके छात्र 31 मई रात 11:50 बजे तक नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 

NEET 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी, रेस्पांस शीट भी वेबसाइट पर मौजूद, ऐसे करें Download

नीट प्रोविजनल आंसर- की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद अधिकारियों द्वारा इन आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और अगर ये आपत्तियां वैध पाई जाती हैं फिर आंसर-की में बदलाव किया जाएगा. इसके बाद एजेंसी द्वारा नीट यूजी फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. इसके बाद नीट फाइनल आंसर-की के आधार पर नीट रिजल्ट 2024 घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट की तारीख घोषित, 30 मई दोपहर 3 बजे

एनटीए द्वारा इस साल नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 571 शहरों में 4,750 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल नीट यूजी के लिए 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 10 लाख से अधिक मेल और 13 लाख से अधिक फीमेल कैंडिडेट्स थीं.

UGC NET 2024: इस साल 18 जून को होने जा रही है नेट परीक्षा, जानिए क्या है इस बार का पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

नीट परीक्षा के आंसर-की को कैसे चैलेंज करें (How to challenge NEET 2024 Answer Key)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर Challenge of Provisional Answer Key, Display of Scanned Images of OMR Answer Sheet and Display of Recorded Response for National Eligibility cum EntranceTest (UG) – 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद टेस्ट बुकलेट कोड चुनें और आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • अब प्रश्न स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

  • इसके बाद करेक्ट कॉलम के तहत प्रश्न के आगे की संख्या एनटीए द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे उपयुक्त आंसर-की को दर्शाती है.

  •  यदि उम्मीदवार इस विकल्प को चुनौती देना चाहते हैं, तो वे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अगले चार कॉलम में दिए गए किसी एक या अधिक विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं.

  • सहायक दस्तावेज अपलोड करें और ‘फ़ाइल चुनें और अपलोड करें' चुनें.

  • अपने इच्छित विकल्प पर क्लिक करने के बाद, नीट यूजी 2024 के लिए भौतिकी/रसायन विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान के लिए ‘सेव योर क्लेम' और अगली स्क्रीन पर जाएं.

  • अब चैलेंज को प्रदर्शित करने वाली एक स्क्रीन दिखाई देगी. 

  • यहां शुल्क का भुगतान कर सेव योर क्लेम और पे फी फाइनली पर क्लिक करें.

  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का भुगतान करें. 

  • अंत में आंसर-की चैलेंज की रसीद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
भोपाल कलेक्टर ने बताया स्कूलों की मनमानी पर कैसे लगाएंगे लगाम
Topics mentioned in this article