NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

NEET 2024 Exam: इस साल नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाना है. यह परीक्षा हर साल मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे
नई दिल्ली:

NEET UG Registration 2024: एनटीए के वार्षिक कैलेंडर 2024 के मुताबिक इस साल नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा. हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा को मेडिकल प्रवेश परीक्षा के भी नाम से भी जाना जाता है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों शामिल हैं. एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा की तारीख तो जारी कर दी है, लेकिन नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे, इसकी तारीख जारी नहीं की है. खबरों की मानें तो इस साल नीट यूजी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मार्च 2024 में शुरू होने की उम्मीद है.

NEET UG 2024 पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही neet.nta.nic.in पर शुरू होने की संभावना है. एनटीए जल्द ही नीट 2024 नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म जारी करेगा. नीट 2024 रजिस्ट्रेशन मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगे. नीट आवेदन तिथि पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं है.

नीट 2024 के लिए योग्यता

नीट यूजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर, 2023 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

Advertisement

मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. नीट के लिए 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

योग्यता परीक्षा में न्यूनतम कुल अंक

नीट यूजी में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% अंकों की जरूरत होती है. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल को 40% जबकि पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार को 45% प्रतिशत

Advertisement

NEET UG 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

नीट 2024 नोटिफिकेशनः मार्च 2024

नीट 2024 आवेदन प्रक्रिया शुरूः मार्च का पहला हफ्ते से अप्रैल 2024 का पहला हफ्ता

नीट 2024 करेक्शन विंडोः अप्रैल 2024 का दूसरा हफ्ता

नीट 2024 एडमिट कार्डः अप्रैल 2024 का अंतिम हफ्ता

नीट 2024 परीक्षा तिथिः 5 मई 2024 को

नीट 2024 आंसर-कीः जून 2024 का पहला हफ्ता

नीट 2024 रिजल्ट की घोषणाः जून 2024 दूसरा हफ्ता

Featured Video Of The Day
America: Trump की जिद पूरी हुई तो किस कानून से होगा लाखों भारतीयों को नुकसान? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article