NEET 2024 Application: यूपी बोर्ड हो या फिर बिहार बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड से पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री बायो स्ट्रीम से कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले या दे चुके ज्यादातर छात्रों का सपना डॉक्टर बनने का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या और कब से इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं. नहीं तो हम बताते हैं-
एमबीबीएस कोर्स
डॉक्टर बनने के लिए छात्रों को नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. यह राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हर साल नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एनटीए ने वर्ष 2024 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा. इस परीक्षा में हर साल 30 से 35 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) कोर्स में दाखिला मिलता है.
नीट के लिए एलिजिबिलिटी
अब बात नीट एलिजिबिलिटी की कि जाए तो इसके लिए छात्र का मान्यता प्राप्त स्टेट शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पीसीबी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र भी नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नीट के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे
अगले साल नीट की परीक्षा मई में होने वाली है, ऐसे में नीट 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो अगले साल खुलेगी. विंडो खुलने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे.
नीट एग्जाम पैटर्न
नीट परीक्षा तीन घंटे की परीक्षा होती है, जिसमें स्टूडेंट से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से प्रश्न होते हैं. क्यूश्चन पेपर के चार सेक्शन होते हैं- जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री और फिजिक्स. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. यह परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए होती.
कब होगी नीट की परीक्षा
नीट यूजी 2024 का परीक्षा रविवार, 5 मई को आयोजित की जाएगी.