NEET 2024: मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो जानिए इसके लिए कौन से परीक्षा देनी होगी और क्या है इसकी एलिजिबिलिटी

NEET 2024 Exam: एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा देनी होती है. एनटीए ने नीट परीक्षा की डेट जारी कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीट परीक्षा के लिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म, तो जानिए यहां-

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NEET 2024: मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो पहले
नई दिल्ली:

NEET 2024 Application: यूपी बोर्ड हो या फिर बिहार बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड से पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री बायो स्ट्रीम से कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले या दे चुके ज्यादातर छात्रों का सपना डॉक्टर बनने का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या और कब से इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं. नहीं तो हम बताते हैं-

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस

एमबीबीएस कोर्स

डॉक्टर बनने के लिए छात्रों को नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. यह राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हर साल नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एनटीए ने वर्ष 2024 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा. इस परीक्षा में हर साल 30 से 35 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) कोर्स में दाखिला मिलता है. 

नीट के लिए एलिजिबिलिटी

अब बात नीट एलिजिबिलिटी की कि जाए तो इसके लिए छात्र का मान्यता प्राप्त स्टेट शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पीसीबी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र भी नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

नीट के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे

अगले साल नीट की परीक्षा मई में होने वाली है, ऐसे में नीट 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो अगले साल खुलेगी. विंडो खुलने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे. 

नीट एग्जाम पैटर्न

नीट परीक्षा तीन घंटे की परीक्षा होती है, जिसमें स्टूडेंट से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से प्रश्न होते हैं. क्यूश्चन पेपर के चार सेक्शन होते हैं- जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री और फिजिक्स. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. यह परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए होती. 

Advertisement

कब होगी नीट की परीक्षा

नीट यूजी 2024 का परीक्षा रविवार, 5 मई को आयोजित की जाएगी. 

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article