NEET 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी, रेस्पांस शीट भी वेबसाइट पर मौजूद, ऐसे करें Download

NEET UG 2024: मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे चुके 24 लाख उम्मीदवारों के नीट आंसर-की इंतजार खत्म हो चुका है. एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
NEET 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Answer Key: नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 5 मई को किया गया था. यह परीक्षा करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने दी थी. लेटेस्ट अपडेट है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. एनटीए ने नीट यूजी 2024 (NEET 2024) के लिए ओएमआर आंसर-शीट (OMR) और रिकॉर्ड रेस्पांस की स्कैन्ड फोटो भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. ऐसे में जिन छात्रों ने इस साल मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है, वे नीट यूजी आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नीट आंसर-की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. एजेंसी ने नीट यूजी आंसर-की 2024 के साथ रेस्पांस शीट भी जारी किया है. 

Advertisement

NEET UG 2024 आंसर-की बहुत जल्द, नीट परीक्षा के नतीजे अगले महीने की इस तारीख तक संभव

नीट आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार सही और गलत उत्तरों की गणना करके अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. नीट परीक्षा कुल 720 अंकों की थी जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न पूछे गए थे. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं, वे इसे चैलैंज भी दे सकते हैं. एनटीए ने उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान कर 31 मई तक आपत्तियां दर्ज  करने के लिए आमंत्रित किया है. एनटीए की साइट पर आंसर-की चैलेंज करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है.

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट की तारीख घोषित, 30 मई दोपहर 3 बजे

नीट मार्किंग स्कीम और पासिंग मार्क्स (NEET Marking Scheme and Passing Marks)

नीट यूजी मार्किंग स्कीम के अनुसार सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को चार अंक जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. वहीं नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत. जबकि बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के मामले में 45 प्रतिशत और एससी, एसटी और ओबीसी के मामले में 40 प्रतिशत की आवश्यकता होगी. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों का 15 प्रतिशत और राज्य कोटा सीटों का 85 प्रतिशत आवंटित करने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है. 

Advertisement

नीट यूजी आंसर-की 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download NEET 2024 Answer key

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं. 

  • इसके बाद नीट यूजी एग्जाम पेज पर क्लिक करें.

  • इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज विंडो खोलें.

  • अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही नीट यूजी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और अपने आंसर से मिलान करें.

UGC NET 2024: इस साल 18 जून को होने जा रही है नेट परीक्षा, जानिए क्या है इस बार का पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Guyana India Vs England, T20 WC: भारत के पास ऐसा क्या है जो इंग्लैंड के पास नहीं है!
Topics mentioned in this article