NEET 2023 Counselling: आईपी यूनिवर्सिटी के MBBS और नर्सिंग प्रोग्राम में 13 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए आवेदन करने का मौका 

आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस और बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रोग्राम में दाख़िले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 13 जुलाई तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET 2023 Counselling: आईपी यूनिवर्सिटी के MBBS और नर्सिंग प्रोग्राम में 13 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए आवेदन करने का मौका 
नई दिल्ली:

NEET 2023 Counselling: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में नीट यूजी काउंसलिंग के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस (कोड 103) और बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग (कोड 115) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 13 जुलाई तक चलेगी. आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस और बीएससी नर्सिंग प्रोग्रामों के लिए होने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए गुरुवार, 13 जुलाई तक फॉर्म भर जा सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. 

NEET 2023 Counselling: काउंसलिंग फीस

इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक 1,000 रुपए की काउंसिलिंग भागीदारी शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क 1,500 रुपए अभी तक जमा नहीं कराए हैं वे इसे भी 13 जुलाई तक जमा करा सकते हैं.

NEET 2023 Counselling: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

एमबीबीएस और नर्सिंग के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने की अंतिम तारीख 10 जुलाई थी, जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना था. वहीं एमसीए प्रोग्राम के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 14 जुलाई तक करा सकते हैं.

NEET UG Counselling 2023: क्या इस हफ्ते शुरू हो जाएगी नीट काउंसलिंग? जानिए क्या है अपडेट 

NEET 2023 Counselling: तीन मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसलिंग

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए सिर्फ़ तीन मेडिकल कॉलेज के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रही है. इसमें नॉर्थ डीएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हिंदू राव हॉस्पिटल, मलकागंज, डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,रोहिणी और आर्मी कॉलेज औफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली कैंट का नाम शामिल है. 

CUET UG Result 2023: कब जारी होगी सीयूईटी रिजल्ट की तारीख और समय, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

NEET 2023 Counselling: नर्सिंग के छह कॉलेज के लिए काउंसलिंग

बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी छह नर्सिंग कॉलेज में दाख़िले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कर रही है. इसमें लक्ष्मी बाई बत्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सेंट स्टीफेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हिंदू राव हॉस्पिटल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कस्तूरबा हॉस्पिटल, पन्ना दाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डीडीयू और शकुंतला देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज