NEET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) आंसर-की, नीट रिजल्ट की तारीख की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर की है. मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दे चुके उम्मीदवार 7 सितंबर तक अपने NEET UG 2022 रिजल्ट की जांच कर सकेंगे, जबकि नीट यूजी आंसर-की ( NEET UG 2022 answer key) जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. एनटीए के नवीनतम अपडेट के अनुसार, नीट यूजी आंसर-की 30 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं वहीं नीट रिजल्ट 2022 अगले महीने की 7 तारीख तक जारी किए जाएंगे.
दिल्ली हाईकोर्ट न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2022 घोषित, सफल-असफल कैंडिडेट की लिस्ट जारी
NEET 2022: दोबार होगी नीट परीक्षा
वहीं एनटीए ने नीट परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की भी घोषणा की है. एनटीए नीट री-एग्जाम (NEET re-exam ) को 4 सितंबर को केरल के कोल्लम जिले के लिए आयोजित करेगा. इस परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा से पहले कथित तौर पर इनरवियर को हटाने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं राजस्थान में दो केंद्रों पर, मध्य प्रदेश में दो और उत्तर प्रदेश में एक केंद्र के प्रभावित उम्मीदवारों को भी NEET UG 2022 परीक्षा देने का अतिरिक्त मौका मिलेगा.
NEET 2022: चुनौती के लिए देना होगा शुल्क
एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि नीट यूजी 2022 प्रोविजनल आंसर-की (NEET UG 2022 provisional answer keys), ओएमआर आंसर शीट ( OMR answer sheet) की स्कैन की गई इमेज और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं 30 अगस्त, 2022 तक उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड की जाएंगी. आवेदकों को प्रत्येक आंसर-की को चुनौती के लिए 200 रुपये और रिकॉर्ड की गई रिस्पांस चुनौती के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. प्रोसेसिंग फीस नॉन-रिफंडेबल है. एनटीए उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पते पर ओएमआर आंसर शीट की स्कैन की गई इमेज भी भेजेगा.
बता दें कि एनटीए कुल 18,72,343 उम्मीदवारों के लिए NEET 2022 रिजल्ट घोषित करेगा. नीट परीक्षा का आयोजन 497 शहरों में 3,570 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.