NEET 2022 Application: नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के लिए नोटिफिकेशन इसी हफ्ते जारी हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि नीट यूजी 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही घोषित किया जाएगा, नोटिफिकेशन 10 अप्रैल 2022 तक जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही अधिकारी ने नीट यूजी 2022 परीक्षा के जुलाई माह में और आवेदन प्रक्रिया के अप्रैल में शुरू होने की संभावना जताई है.
उम्मीदवार नीट 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से पंजीकरण कर सकेंगे. नीट 2022 आवेदन फॉर्म में यूजी मेडिकल उम्मीदवारों को आवश्यकतानुसार अपने व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण भरने होंगे.
नीटी 2022 की परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र) से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. तीन विषयों में से प्रत्येक में दो खंड होंगे - ए और बी. जबकि खंड ए अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे, खंड बी में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को केवल 10 का उत्तर देना होगा.
एनटीए नीट यूजी 2022 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइटों - nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी करेगा. डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट - digilocker.gov.in से भी नीट 2022 के आवेदन फॉर्म का कंफर्मेंशन प्राप्त हो सकता है.
पिछले साल की नीट मार्किंग स्कीम के अनुसार, आवेदकों को नीट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्राप्त होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. हालांकि, बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें ः NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी रिजल्ट की घोषणा आज, अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें
NEET UG 2022 Application: आवेदन फॉर्म का कन्फर्मेशन पेज अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा