NEET 2022 Admit Card: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द, neet.nta.nic.in पर चेक करें

NEET 2022 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इस सप्ताह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET 2022 Admit Card: नीट एडमिट कार्ड इसी हफ्ते
नई दिल्ली:

NEET 2022 Admit Card: नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी हो सकते हैं. नीट यूजी एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इस सप्ताह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि नीट यूजी का आयोजन 17 जुलाई 2022 को होना है. एनटीए नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन पेपर व पेन मोड में की जाएगी. ये भी पढ़ें ः 'आगे बढ़ाई जाए NEET एग्जाम की तारीख' : अभ्यर्थी टि्वटर पर कर रहे PM से हस्तक्षेप की मांग

NEET 2022: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #PostponeNEETUG, जानिए क्यों उठ रही नीट को स्थगित करने की मांग 

NEET UG 2022: एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ाई, इस वेबसाइट से अप्लाई करें
नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी किए जाने से पहले एनटीए एडवांस्ड इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगी. नीट यूजी परीक्षा की एडवांस्ड इंन्फॉर्मेशन स्लिप जारी होने के बाद एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड की जा सकेंगी. नीट एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेशन फॉर्म भी होगा, जिसे उम्मीदवारों को भर कर परीक्षा वाले दिन लेकर जाना होगा.
 बता दें कि नीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है. कारण कि नीट परीक्षा की डेट सीयूईटी की परीक्षा की डेट से टकरा रही है, ऐसे में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र नीट को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. नीट के लिए इस बार 18 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. 

NEET 2022 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

1.एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET admit card पर क्लिक करें.

3. नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें.

4.अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड होगा जिसे भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट भी कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: हार के बाद आलोचनाओं के बीच Rohit Sharma और Virat Kohli के Support में उतरे Yuvraj Singh
Topics mentioned in this article