"NEET 2021 करें रद्द", PM मोदी को पत्र लिख तमिलनाडु के CM ने की मांग

NEET 2021: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) को रद्द करने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
"NEET 2021 करें रद्द", PM मोदी को पत्र लिख तमिलनाडु के CM ने की मांग
नई दिल्ली:

NEET 2021: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) और अन्य सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया है. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा कि तमिलनाडु को कक्षा 12वीं के परिणामों के आधार पर छात्रों को एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की अनुमति दी जानी चाहिए.

तमिलनाडु के सीएम ने अपने पत्र में कहा, "इन परिस्थितियों को देखते हुए, मेरा मानना है कि किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित करना छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बेहद हानिकारक होगा."

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे राज्य को सिर्फ कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर एमबीबीएस सीटों सहित सभी प्रोफेशनल सीटों को भरने की अनुमति दी जा सकती है, जैसा कि हमने हमेशा जोर दिया है."

बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं. सरकार ने कहा है कि छात्रों को अंक देने पर फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक