NCVT MIS Exam Admit Card 2022: ncvtmis.gov.in पर जारी हुआ एमआईएस ITI CBT फर्स्ट और सेकेंड ईयर का एडमिट कार्ड 

NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022: नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग ने MIS ITI CBT फर्स्ट और सेकेंड ईयर का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
NCVT MIS Exam Admit Card 2022: ncvtmis.gov.in पर जारी हुआ एमआईएस ITI CBT फर्स्ट और सेकेंड ईयर का एडमिट कार्ड 
नई दिल्ली:

NCVT MIS Admit Card 2022: नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (National Council of Vocational Training) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड आन्ट्रप्रनर्शिप (Ministry of Skill Development And Entrepreneurship) ने स्पेशल सीबीटी एग्जाम (फेज 1/2) के लिए एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई सीबीटी 2022 एडमिट कार्ड (NCVT MIS ITI CBT 2022 Admit Card) जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022 आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (DoB) दर्ज करके NCVT ITI एडमिट कार्ड 2022 (NCVT ITI Admit Card 2022) डाउनलोड करें. परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवार एक वैध आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें. एनसीवीटी एमआईएस परीक्षा (NCVT MIS Exam) का आयोजन अगस्त माह में किया जाना है. 

CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 10 बजे से शुरू, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखें-

1.NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर जाएं या होमपेज पर उपलब्ध एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक कर दें.

Advertisement

3. ऐसा करने के साथ ही एक नया वेबपेज खुलेगा, अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

Advertisement

4. अब एनसीवीटी एमआईएस एडमिट कार्ड 2022 (NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022) आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें. 

NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022: परीक्षा दिन के दिशानिर्देश

एनसीवीटी एमआईएस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, रोल नंबर, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश दिया गया है.

Advertisement
SSC MTS 2022: आंसर-की जारी, इस तारीख से दे सकते हैं चैलेंज, आपत्ति शुल्क100 रुपयेJEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, jeemain.nta.nic.in पर हुआ जारी!
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article