NCHM JEE 2022: एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, आवेदन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

NCHM JEE 2022: एनसीएचएम जेईई 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. जो उम्मीदवार एनसीएचएम जेईई के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनसीएचएम जेईई पंजीकरण फॉर्म आज शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NCHM JEE 2022: एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली:

NCHM JEE 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (Hotel Management Joint Entrance Examination) के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज बंद कर देगा. एनसीएचएम जेईई 2022 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट- nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपना एनसीएचएम जेईई पंजीकरण फॉर्म आज शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि शाम 5 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन किया जा सकता है.

एनटीए 18 जून, 2022 को एनसीएचएम जेईई परीक्षा का आयोजन करेगा. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी. एनसीएचएम जेईई 2022 स्कोर के आधार पर, उम्मीदवार 43 कॉलेजों में बीएससी (आतिथ्य और होटल प्रशासन) पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं. ये भी पढ़ें ः NCHM JEE 2022: एनटीए ने होटल मैनेजमेंट की आवेदन तिथि बढ़ाई, नई तिथि और संशोधित शेड्यूल की जानकारी यहां से  

आवेदन शुल्क
एनसीएचएम जेईई के लिए आवेदन करने के लिए, सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 700 रुपये है, जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 400 रुपये है.

NCHM JEE 2022: आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

1.आधिकारिक वेबसाइट- nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.

2.'नया पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें.

3.अब, उस चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘Click to proceed'

4.अब सभी आवश्यक विवरण भरें.

5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: नेताओं से क्या चाहते हैं दिल्ली के युवा? | Baba Ka Dhaba | NDTV India