Navodaya Vidyalaya Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए जेएनवीएसटी 2025 यानी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 17 जुलाई से शुरू कर दी है. ऐसे में इच्छुक छात्रों के अभिभावक और माता-पिता एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से जेएनवी कक्षा 6वीं दाखिले के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. एनवीएस कक्षा 6वीं में आवेदन करने वाले स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए. जिन छात्रों ने सत्र 2024-25 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण कर ली है या जो दोबारा परीक्षा दे रहे हैं, वे जेएनवीएसटी 2025 आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में प्रवेश के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट देना होता है. यह परीक्षा दो फेज में होती है. पहले फेज की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को जबकि दूसरे फेज की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा प्रारूप
जेएनवीएसटी चयन परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें 100 अंकों के लिए कुल 80 प्रश्न होंगे. जेएनवीएसटी में छात्रों के मेंटल एबिलिटी, अर्थर्थमेटिक और लैंग्वेज का टेस्ट होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे.
जेएनवीएससी नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फॉर्म कैसे भरें | How to apply for JNV Class 6th Admission 2025
सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एनवीएस कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपना विवरण दर्ज करें जैसे कि क्या छात्र कक्षा 5 में पढ़ रहा है, क्या उसने पहले आवेदन किया है या नहीं
पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्पंम भरें.
अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन पत्र सहेजें और सबमिट करें
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट से मिलेगा देश के इन टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दाखिला