2019 बैच के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों के लिए National Exit Test दो चरणों में होगा आयोजित : सूत्र

National Exit Test 2023: एमबीबीएस के 2019 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) अगले साल दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 11 mins
2019 बैच के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों के लिए National Exit Test दो चरणों में होगा आयोजित : सूत्र
नई दिल्ली:

National Exit Test 2023: एमबीबीएस के 2019 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) अगले साल दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि नेक्स्ट दो चरण में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतिम वर्ष के बैच के लिए पहला चरण एक फरवरी 2024 में आयोजित होने की संभावना है. 

NEET UG 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने से पूर्व जानिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कितने मार्क्स की होगी जरूरत 

Advertisement

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) आचार और मेडिकल पंजीकरण बोर्ड (ईएमआरबी) के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने बताया कि नेक्स्ट चरण-1 को पास करने के बाद छात्र एक साल के लिए इंटर्नशिप करेंगे और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उनके प्रवेश के लिए नेक्स्ट चरण-1 के स्कोर पर विचार किया जाएगा. मलिक ने बताया कि इंटर्नशिप के बाद छात्रों को भारत में आधुनिक चिकित्सा की ‘प्रैक्टिस' के लिए लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करने को लेकर पात्र बनने के वास्ते अगला चरण-2 उत्तीर्ण करना होगा.

विदेश से मेडिकल करने वाले

उन्होंने बताया कि विदेश से मेडिकल स्नातक करने वाले, जो भारत में ‘प्रैक्टिस' करना चाहते हैं, उन्हें नेक्स्ट चरण-1 में शामिल होना होगा, इंटर्नशिप करनी होगी और फिर नेक्स्ट चरण-2 को उत्तीर्ण करना होगा.  

QS World University Rankings 2024: वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के टॉप 10 इंडियन यूनिवर्सिटी, यहां देखें लिस्ट

मॉक या अभ्यास परीक्षण 28 जुलाई को 

मलिक ने कहा, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि नेक्स्ट के लिए मॉक या अभ्यास परीक्षण 28 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए पंजीकरण बुधवार (28 जून) से शुरू होगा. केवल मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम करने वाले अंतिम वर्ष के छात्र ही ऐसे मॉक टेस्ट के लिए पात्र हैं.'' ‘मॉक टेस्ट' आयोजित करने का उद्देश्य संभावित उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा, सॉफ्टवेयर इंटरफेस और परीक्षा केंद्र में प्रक्रिया से वाकिफ कराना है.

QS World Rankings 2024: क्यूएस रैंकिंग में दुनिया के टॉप 20 यूनिवर्सिटी के नाम

एनएमसी कानून के अनुसार, नेक्स्ट अंतिम वर्ष की एमबीबीएस परीक्षा के लिए सामान्य अर्हता, आधुनिक चिकित्सा की ‘प्रैक्टिस' करने के लिए लाइसेंस परीक्षा और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में योग्यता-आधारित प्रवेश तथा भारत में ‘प्रैक्टिस' करने के इच्छुक विदेश के मेडिकल स्नातकों के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
18th Lok Sabha News: विकास के लिए Modi सरकार 3.0 किन क्षेत्रों में करने जा रही है बड़ा बदलाव?
Topics mentioned in this article