NATA Phase 3 Result 2022: NATA फेज 3 का रिजल्ट आज घोषित होगा, स्कोरकार्ड nata.in से कर सकेंगे डाउनलोड 

NATA Phase 3 Result 2022: नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.in से उम्मीदवार नाटा रिजल्ट (NATA Result 2022) चेक कर सकते हैं. नाटा फेज 3 रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NATA Phase 3 Result 2022: NATA फेज 3 का रिजल्ट आज घोषित होगा
नई दिल्ली:

NATA Result 2022: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) नेशनल एप्टीयूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर फेज 3 रिजल्ट (NATA Phase 3 Result) की घोषणा आज, 17 अगस्त 2022 को कर सकता है. नाटा रिजल्ट (NATA Result 2022) चेक करने के लिए उम्मीदवार नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं. नाटा फेज 3 रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी. नाटा में क्वालिफाइ होने के लिए उम्मीदवारों को 100 में से 75 अंक लाना होगा.

CUET 2022: सीयूईटी यूजी की चौथे चरण की परीक्षा 9 बजे से शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम डे गाइडलाइन्स देखें

न्यूनतम NATA क्वालिफाइंग कट-ऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही देश में विभिन्न संस्थानों के BArch कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने 7 अगस्त को देश भर के भीतर 137 केंद्रों और देश के बाहर 131 शहरों के 7 केंद्रों पर नाटा फेज 3 एग्जाम (NATA Phase 3 Exam) का आयोजन किया था. 

UP Polytechnic Counselling Date: यूपी पॉलिटेक्निक पर आई नए अपडेट, काउंसलिंग प्रक्रिया यहां देखें

नाटा फेज 3 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में दो पालियों में किया गया था. सुबह पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं दोपहर पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी. नाटा परीक्षा में मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, ड्राइविंग और जनरल एप्टीट्यूड से प्रश्न थें.

NATA Phase 3 Result 2022: स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले उम्मीदवार नाटा की आधिकारिक वेबसाइट- nata.in पर जाएं

2. होमपेज पर NATA फेज 3 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

3.अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और फिर "सबमिट" पर क्लिक करें

4.NATA फेज 3 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

5. अब स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करके रख लें. 

NEET 2022: नीट यूजी आंसर-की आज, एनटीए neet.nta.nic.in पर करेगा जारी

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बिलकिस के दोषियों को आज़ादी का अमृत, बच्‍चे को मिला जाति का ज़हर


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi
Topics mentioned in this article